Advertisement

हिंदी टाइपिंग जानते हैं तो AIIMS में है वैकेंसी, 20 हजार होगी सैलरी

अगर हिंदी टाइपिंग में महारत प्राप्त हैं तो AIIMS Rishikesh में स्टेनोग्राफर के पद पर करें आवेदन.

know hindi typing know hindi typing

All India Institute of Medical Science, Rishikesh ने Stenographer पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

संस्थान का नाम

All India Institute of Medical Science, Rishikesh

बच्चों को राष्ट्रभाषा हिंदी पढ़ाना चाहते हैं तो यहां करें टीचर के पद पर आवेदन

Advertisement

पद का नाम

Stenographer

कुल पद की संख्या

34

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास की हो. साथ ही हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग जानता हो.

उम्र

21 साल से 35 साल के बीच हो.

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चयन होगा.

12वीं पास के लिए Air India में निकली Trainee Pilot के पद पर वैकेंसी, कमाएं 25 हजार महीना

अंतिम तिथि

6 अक्टूबर 2017

सैलरी

5,200 से 20,000 रुपये.

UPPCL में निकली ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए नौकरी, जल्द करें एप्लाई

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिश्यली वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in पर जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement