Advertisement

25 अप्रैल को दोबारा होगी इकोनॉमिक्स की परीक्षा, ऐसे करें तैयारी

इकोनॉमिक्स के री-एग्जाम की तैयारी के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट का री-एग्जाम 25 अप्रैल को है. ये सच है कि पेपर लीक होने के बाद ज्यादातर छात्र तनाव में हैं. लेकिन अगर आपको पेपर में अच्छा परफॉर्मेंस देना है तो जमकर तैयारी करनी होगी. पेपर में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. वहीं अगर छात्र पेपर में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स:-

Advertisement

- इकोनॉमिक्स का पेपर 80 नंबर का होता है जिसमें 20 नंबर के प्रैक्टिकल होता है. कुल 100 नंबर का पेपर होता है.

बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप तो यह Routine बनाकर करें पढ़ाई

- इस सब्जेक्ट को याद करने की बजाए उसे समझने की कोशिश करें. क्योंकि यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ है. इसके दो भाग हैं- व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र.

- एक अच्छी रेफरेंस बुक की मदद लें. उन्हें अच्छे से लिख कर समझ लें, डेफिनेशिन को अच्छे से याद करें. आप उनमें पूरे नंबर पा सकते हैं.

UP 10-12th Result: तारीख फाइनल! इस दिन आएंगे नतीजे

- न्यूमेरिकलक के सवालों में आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. सवालों को स्टैपवाइज हल करें और फॉर्मूला लिखकर याद करें.

- एनसीईआरटी की किताबों में से हर विषय को पढ़ कर याद करें और बार-बार लिख कर प्रैक्टिस करें.

Advertisement

- इस साल के और पिछले दो-तीन सालों के प्रश्न पत्र चेक करें और उन सभी सवालों की प्रैक्टिस करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement