Advertisement

देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM, जानें 10 बातें

भरूच में नर्मदा नदी पर बना पुल देश का सबसे लंबा एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है. दो साल में ये ब्रिज बनकर तैयार हुआ है और लाखों लोगों को इससे राहत मिलेगी. जानें इस ब्रिज के बारे में 10 बातें.

भरूच में नर्मदा नदी पर बना ये पुल भरूच में नर्मदा नदी पर बना ये पुल
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. भरूच में नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज का मंगलवार को पीएम उद्घाटन करेंगे. दो साल में ये ब्रिज बनकर तैयार हुआ है और लाखों लोगों को इससे राहत मिलेगी. जानें इस ब्रिज के बारे में 10 बातें.

1. यह केबल बेस्ट देश का सबसे लंबा ब्रिज है.
2. केबल स्टे ब्रिज की लंबाई 1344 मीटर है. इसकी चौड़ाई 20.8 मीटर है.
3. टॉवर Y शेप में बने हैं और इनकी संख्या 10 हैं. सभी की ऊंचाई 18 मीटर है.
4. 216 केबल लगे हैं. हरेक केबल की लम्बाई 25 से 40 मीटर है.
5. ब्रिज पर 17. 4 मीटर चौड़ी 4 लेन रोड है. फुटपाथ (रिवर व्यू) 3 मीटर का है.
6. 2014 अक्टूबर में शुरू हुआ था काम. इसको बनाने में दो साल लगे.
7. 379 करोड़ रुपए खर्च हुआ इस ब्रिज को बनाने में.
8. इसके शुरू हो जाने से ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात. ब्रिज शुरू होने से अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद है.
9. लाइटिंग इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की की गई है. करीब 1.344 किलोमीटर तक लाइटिंग है.
10. 400 से ज्यादा एलईडी लाइट्स लगाए गए हैं इस ब्रिज पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement