Advertisement

जानें पैरालंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले मारियप्पन के बारे में..

भारत के हाई जंप एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने रियो में हो रहे पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की हाई जंप टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. जानिए मारियप्पन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें..

मारियप्पन थांगावेलु मारियप्पन थांगावेलु

भारत के हाई जंप एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने रियो में हो रहे पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की हाई जंप टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही 21 साल के मारियप्पन इस साल के पैरालंपिक खेलों में भारत की तरफ से मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. जानें मारियप्पन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

1. तमिलनाडु के सेलम से 50 किमी दूर स्थित एक गांव में मारियप्पन का जन्म हुआ था. उनकी मां घर चलाने के लिए सब्जी बेचती हैं. कुछ सालों पहले उनकी मां ने मारियप्पन के इलाज के लिए 3 लाख रुपये लोन लिया था, जिसे अभी तक उन्होंने लौटाया नहीं है.

Advertisement

2. स्कूल में वो वॉलीबॉल खेलना पसंद करते थे. मारियप्पन के फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने उन्हें हाई जंप के लिए प्रेरित किया.

3. मारियप्न जब पांच साल के थे, उस समय स्कूल जाते वक्त उनका दायां पैर पहिए के नीचे आ गया था, जिसमें उनका घुटना कुचल गया था.

4. 18 साल की उम्र में उनके कोच सत्यनारायण ने नेशनल पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इनकी प्रतिभा को पहचाना था. उसके बाद बंगलुरू में इन्होंने कड़ी मेहनत की. कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि साल 2015 में ये वर्ल्ड नम्बर 1 बन गएं.

5. 14 साल की उम्र में इन्होंने अपनी पहली प्रतिस्पर्धा सक्षम एथलीट्स के साथ की थी. सबको चौंकाते हुए प्रतिस्पर्धा में वो दूसरे नंबर पर आए थे.

6. मेडल जीतना मारियप्पन के लिए नया नहीं है. आईपीसी तूनिसीया ग्रैंड प्रिक्स में 1.78 मीटर जंप में उन्हें गोल्ड मेंडल जीता था.

Advertisement

7. पैरालंपिक के इतिहास में स्विमर मुरलीकांत पेटकर और भाला फेंकने वाले देवेंद्र झनझारिया के बाद मारियप्पन गोल्ड जीतने वाले तीसरे एथलीट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement