Advertisement

हिंदी भाषा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनके बारे में आप अभी तक नहीं जानते होंगे

हिंदी भले ही हमारी मातृभाषा हो लेकिन सच्चाई यह है कि हम इसके बारे में बहुत कम जानते हैं. जानिए हिंदी भाषा से जुड़ी कुछ ऐसे तथ्य जिनके बारे में अभी तक आपको किसी ने नहीं बताया होगा.

Hindi Language Unknown Facts Hindi Language Unknown Facts
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है हिंदी. यह देश के करोड़ों लोगों की मातृभाषा है लेकिन फिर भी हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं कह सकते कि वे इस भाषा के बारे में सब कुछ जानते हैं. हम यहां हिंदी भाषा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे...

Advertisement

1. हिंदी भाषा मॉरिशस, फिजी, सुरीनाम, त्रिनिदाद और टोबेगो में भी बोली जाती है.

2. हिंदी वैसी सात भाषाओं में से एक है जिसका उपयोग वेब एड्रेस बनाने में किया जा सकता है.

3. हिंदी शब्द पर्सियन के 'हिंद' शब्द से बना है. इसका मतलब सिंधु नदी के क्षेत्र से है.

4. संविधान सभा ने हिंदी भाषा को आध‍िकारिक भाषा के रूप में 14 सितंबर 1949 को चुना था. इसी वजह से 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

5. 1981 में बिहार ने उर्दू भाषा की जगह हिंदी भाषा को कार्यालयों में जगह दी. इसी के साथ बिहार हिंदी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया.

6. 1965 में हिंदी को भारत की आध‍िकारिक भाषा के रूप में स्वीकार कर लिया गया.

Advertisement

7. लगभग 500 मिलियन लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं.

8. 1805 में छपी लल्लू लाल की किताब 'प्रेम सागर' को हिंदी की पहली किताब माना जाता है. इस किताब में भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन है.

9. मार्केट में हिंदी टाइपराइटर मशीन 1930 में आई थी.

10. हिंदी की स्क्रिप्ट फोनेटिक (शब्द उच्चारण) पर आधारित है. यह जैसे बोली जाती है, वैसे ही लिखी भी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement