Advertisement

टीवी एंकर, राइटर, कारोबारी...और अब यूएस प्रेसिडेंट बने ट्रंप

वर्ष 1977 में ट्रंप ने इवाना से पहली शादी रचाई, उनकी यह शादी 14 साल चली. वहीं 1993 में ट्रंप ने मार्ला से दूसरी शादी की, जो 6 साल तक चली उसके बाद 2005 में ट्रंप ने दक्षिण स्लोवेनिया की मॉडल मेलानिया से तीसरी शादी रचाई.

जानें ट्रंप की कहानी... जानें ट्रंप की कहानी...
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन/नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली. ये कामयाबी अपने आप में एक ऐतिहासिक है. भले ही ट्रंप आज के सफल बिजनेसमैन हों और दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्र के राष्ट्रपति बनने वाले हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह पूरी तरह से कंगाल हो गए थे.

जानिए डोनाल्ड ट्रंप की पूरी सक्सेस स्टोरी...

Advertisement

1. 14 जून, 1946 को न्यूयॉर्क के कीन्स में जन्में ट्रंप स्कॉटिश प्रवासी फ्रेड एवं मैरी मैक्लियाड की संतान हैं. ट्रंप के कुल 5 भाई-बहनें हैं जिनमें वह चौथे नबंर पर हैं.

2. 1968 में डोनाल्ड ट्रंप ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के वॉर्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.

3. उन्होंने 1969 में पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘एलिजाबेथ ट्रम्प एंड सन्स ’ के लिए काम करना शुरू किया था, वहीं 1971 में 25 साल की उम्र में पूरी तरह से उन्होंने कंपनी की कमान संभाली.

4. 1975 में अपने पिता से 1 करोड़ डॉलर उधार लिए थे और आज उनकी कंपनी की कीमत 1000 करोड़ डॉलर है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 200 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं.

5. कंपनी की कमान संभालने के बाद उन्होंने कंपनी का नाम बदल ट्रंप आर्गेनाइजेशन कर दिया था.

Advertisement

6. वर्ष 1977 में ट्रंप ने इवाना से पहली शादी रचाई, उनकी यह शादी 14 साल चली. वहीं 1993 में ट्रंप ने मार्ला से दूसरी शादी की, जो 6 साल तक चली उसके बाद 2005 में ट्रंप ने दक्षिण स्लोवेनिया की मॉडल मेलानिया से तीसरी शादी रचाई.

 

ट्रंप टावर अब दुनिया का पावर सेंटर

1. डोनाल्ड ट्ंप के ट्रंप टावर का निर्माण 1982 में पूरा हुआ, यह बिल्डिंग ट्रंप का बिजनेस हेडक्वॉर्टर है. यह प्रेसिडेंशियल कैंपेन का भी हेडक्वॉर्टर रहा था.

2. 2000 में डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार ‘रिफॉर्म पार्टी’ की तरफ से प्रेसिडेंशियल नॉमिनेशन दाखिल कर दिया, लेकिन 2 प्राइमरी जीतकर बाहर हो गए.

3. 2004 में ट्रंप के रियलिटी शो ‘द अप्रेंटिस’ को टेलिकास्ट किया गया, वह इस शो के एंकर और निर्माता भी थे.

 

दुनिया को दी बेस्टसेलर बुक

किसी जमाने में टीवी एंकर रहे ट्रंप ने 1987 में किताब 'आर्ट ऑफ द डील' लिखी, उनकी किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर लिस्ट में 51 हफ्तों तक रही. इसके साथ ही ट्रंप ने 'नेवर गिवअप', 'थिंक बिग एंड किक एस इन', 'बिजनेस एंड लाइफ', 'ट्रम्प 101: द वे टू सक्सेस, व्हाई वी वांट यू टू बी रिच' और 'थिंक लाइक ए बिलेनियर' जैसी किताबें भी लिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement