Advertisement

करियर चुनते समय, ये बातें जरूर ध्यान में रखें...

अभी एडमिशन का सीजन चल रहा है और जिन लोगों ने पढ़ाई पूरी कर ली है, उनके लिए नौकरी हासिल करने का वक्त है. यह वक्त करियर का चुनाव करने का है, इसलिए कोई भी यह चुनाव करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा.

प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images) प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images)
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

एडमिशन का सीजन चल रहा है और जिन लोगों ने पढ़ाई पूरी कर ली है, उनके लिए नौकरी हासिल करने का वक्त है. यह वक्त करियर का चुनाव करने का है, इसलिए कोई भी यह चुनाव करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आपको भी कॉलेज या किसी सब्जेक्ट को लेकर कोई फैसला लेना है तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें.

Advertisement

दूसरों से सलाह लें- किसी भी क्षेत्र में अपने करियर बनाने से पहले जानकारों से बात करें. पहले तो आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कॉलेज, कोर्स चुनने के लिए कंसलटेंट से बात करें और उसके बाद करियर का चुनाव करें. साथ ही अगर आपने कोई क्षेत्र चुन लिया है तो उस क्षेत्र के सीनियर व्यक्ति से बात करें और उस क्षेत्र के भविष्य की संभावनाओं के बारे में जान लें.

IIT में नहीं हुआ एडमिशन? तो ये कॉलेज हैं बेहतर ऑप्शन

प्रभाव में ना आएं- जब करियर चुनने की बात आती है तब फ्रेंड्स, रिलेटिव्स, और पेरेंट्स किसी खास करियर विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करने लगते हैं. इसके पीछे लोगों के अलग अलग तर्क होते हैं. लेकिन आप इन लोगों की बातों पर ध्यान देने के बजाय अपने इंट्रेस्ट का ध्यान रखें और किसी जानकार से बात करें. इसलिए, जब आप करियर विकल्प चुन रहे हों तो किसी के सुझावों के प्रभाव में न आएं. बल्कि, अपनी योग्यता, क्षमता, इंटरेस्ट और नॉलेज के अनुसार करियर विकल्प चुनें.

Advertisement

संपर्क बनाएं- अगर आपने पढ़ाई शुरू कर दी है या पढ़ाई शुरू करने वाले हैं तो अपने इंट्रेस्ट वाले क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के संपर्क में रहें. यह संपर्क आपकी आने वाले वक्त में मदद कर सकते हैं और आपको इससे काफी बारीकियां सीखने को मिलती है.

CBSE टॉपर्स का पसंदीदा सब्जेक्ट है साइकोलॉजी! ऐसे बनाएं करियर

स्थान की बजाय करियर के बारे में सोचें- कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां बड़े शहरों में होती है और उनमें काम करने के लिए उन्हीं शहरों में रहना होता है. अगर आप भी ऐसे क्षेत्र में हैं, जहां आपको किसी दूसरे शहर में विकल्प मिलते हैं तो शहर के बारे में ना सोचें. साथ ही करियर बनाने के लिए जगह परिवर्तन कर लें. हालांकि इसके साथ ही अपनी निजी परिस्थितियों का भी ध्यान रखें.

फ्यूचर का ध्यान रखें- अगर आप किसी ऐसे करियर विकल्प को चुनते हैं जिसका भविष्य नहीं है, तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, उपयुक्त करियर विकल्प के महत्वपूर्ण पहलुओं का ध्यान रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement