Advertisement

जानिए ISRO के अब तक के सबसे भारी मिशन की 7 खास बातें, लॉन्चिंग आज

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) शुक्रवार को अपने सबसे भारी वाणिज्यिक मिशन को प्रक्षेपित करेगा. इस मिशन को PSLV-C28 प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया जाएगा. आगे जानिए ISRO के इस मिशन की 7 खास बातें.

PSLV-C28 PSLV-C28
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

अंतरिक्ष कार्यक्रमों से संबंधित मिशन की दिशा में भारत शुक्रवार को नया कीर्तिमान रचने की ओर है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) शुक्रवार को अपने सबसे भारी वाणिज्यिक मिशन को प्रक्षेपित करेगा. इस मिशन को PSLV-C28 प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया जाएगा. आगे जानिए ISRO के इस मिशन की 7 खास बातें.

1. ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को मिशन के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा.

Advertisement

2.  इन पांचों उपग्रह का कुल वजन 1440 किलोग्राम है.

3. ये इसरो और इसकी वाणिज्यिक इकाई एंट्रिक्स का अब तक का सबसे भारी मिशन है.

4. ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) का यह 30वां मिशन है.

5. इस मिशन के जरिए तीन एक जैसे डीएमसी3 ऑप्टिकल उपग्रह को प्रक्षेपित किया जाएगा.

6. इनका निर्माण ब्रिटेन की स्युरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने किया है.

7. इन उपग्रहों के अलावा दो सहायक उपग्रहों को भी प्रक्षेपित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement