Advertisement

मौसम विभाग ने ट्विटर और फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया, जानिए लाइव अपडेट्स

मौसम विभाग ने ट्विटर पर अपना अकाउंट खोल लिया है. अकाउंट खोले महज कुछ दिन हुए, लेकिन इसपर अपडेटेड जानकारी के ट्वीट लगातार किए जाने लगे हैं और इसके फॉलोवर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.

मौसम विभाग के फेसबुक पेज पर साझा एक तस्वीर मौसम विभाग के फेसबुक पेज पर साझा एक तस्वीर
स्‍वपनल सोनल/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

भारी बारिश की चेतावनी हो या फिर बादल फटने का पूर्वानुमान. आंधी आने की चेतावनी हो या फिर साइक्लोन आने का फोरकास्ट. इन सब चेतावनियों के लिए अब आपको टीवी देखने की जरूरत नहीं है. मौसम विभाग ने अब सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर ऐसी तमाम जानकारियों को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है.

मौसम विभाग ने ट्विटर पर अपना अकाउंट खोल लिया है. मौसम विभाग का ट्विटर हैंडल है @IMDweather. मौसम विभाग को ट्विटर पर अपना अकाउंट खोले महज कुछ दिन हुए लेकिन इसपर अपडेटेड जानकारी के ट्वीट लगातार किए जाने लगे हैं और इसके फॉलोवर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया अपडेट के लिए बनी स्पेशल टीम
मौसम विभाग के एडीजी एम महापात्रा का कहना है कि अभी तो ये शुरुआत है. आगे हमारे फॉलोवर बहुत तेजी से बढ़ेंगे. महापात्रा के मुताबिक अब ट्रेडिशनल मीडिया की बजाय लोगों का ज्यादा वक्त सोशल मीडिया ले रहा है. लिहाजा सोशल मीडिया पर मौसम विभाग की मौजूदगी जरूरी हो गई है. मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर मौसम की जानकारियां अपडेट करने के लिए डेडिकेटेड टीम बना दी है.

एप लाने की भी तैयारी
मौसम विभाग ने फेसबुक पर भी अपना अकाउंट बना लिया है. यहां पर India Meteorological Department के नाम से अकाउंट बनाया गया है. अब तक मौसम विभाग को 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर के मुताबिक अभी तो हमने शुरुआत की है. आने वाले दिनों में मौसम से संबंधित तमाम जानकारियां आपको फेसबुक और ट्विटर के जरिए जल्द से जल्द मिल जाया करेंगी.

Advertisement

उनके मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक दौर में सूचना को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाना मौसम विभाग की जिम्मेदारी है और सोशल मीडिया की इसमें भूमिका अहम है. मौसम विभाग आने वाले दिनों में अपनी मौसम की जानकारियां देने के लिए एप भी बना रहा है और जल्द ही इसके बारे में लोगों को बताया जाएगा.

भूकंप की जानकारी से करेंगे अपडेट
मौसम विभाग के साइक्लोन डिवीजन ने पहले ही एसएमएस के जरिए लोगों को जल्द से जल्द जानकारी देने की सुविधा बना रखी है. अब साइक्लोन को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को मौसम विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से हासिल किया जा सकेगा. खास बात ये है कि मौसम विभाग भूकंप की जानकारी भी ट्विटर और फेसबुक पर सेकंडों में मुहैया कराएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement