Advertisement

सपा की चाल हम समझ नहीं पाए पर अपने तो अपने होते हैं, जानें UP पर क्‍या सोच रही बीजेपी

उत्‍तर प्रदेश में चुनाव बिगुल बज चुका है. सपा में मची कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है, बसपा ने हर सीटों पर अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं और बीजेपी फिजा बनाकर वोटों की जद्दोजहद कर रही है. आइए जानें यूपी और सीएम अखिलेश के बारे में कैसी बातें कर रहे हैं बीजेपी के दिग्‍गज....

सपा सपा
संतोष कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

उत्‍तर प्रदेश में चुनाव बिगुल बज चुका है. सपा में मची कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है, बसपा ने हर सीटों पर अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं और बीजेपी फिजा बनाकर वोटों की जद्दोजहद कर रही है. आइए जानें यूपी और सीएम अखिलेश के बारे में कैसी बातें कर रहे हैं बीजेपी के दिग्‍गज....

1. लखनऊ रैली के जोश से लबालब राज्‍य बीजेपी कोर ग्रुप के नेता 2 जनवरी को जब भविष्‍य की रणनीति पर मंथन करने बैठे तो चेहरे पर शिकन उभर आई. एक वरिष्‍ठ नेता ने टिप्‍पणी की थी कि हम समाजवादी पार्टी की चाल को वक्‍त रहते समझ नहीं पाए. अब अखिलेश यादव सत्‍ता विरोधी लहर का ठप्‍पा हटाने में सफल होकर बीजेपी की जद से बाहर जा चुके हैं.

Advertisement

2. अभी बीजेपी नोटबंदी से नफा नुकसान को नाप तौल ही रही थी कि सपा में दो फाड़ जैसा बड़ा घमासान हो गया, जिसमें अखिलेश के ब्रांड के तौर पर उभरने को बीजेपी के शीर्षस्‍थ नेताओं की टोली में से एक कहते हैं कि अखिलेश की छवि हमारे वोटरों में भी अच्‍छी है लेकिन वे कभी उन्‍हें वोट नहीं देंगे.

3. पार्टी के एक नेता कहते हैं कि यूपी में कार्यकर्ताओं में जोश की वजह लंबे समय से सत्‍ता से दूर होना और केंद्र में नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार का होना है.

4. यूपी बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर कहते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और इस पार्टी का कार्यकर्ता संकल्‍प ले लेता है तो किसी भी चुनौती को सफलतापूर्वक पार करता है.

5. पार्टी के ही एक वरिष्‍ठतम नेता कहते हैं कि बीजेपी कभी जाति पर नहीं लड़ सकती. जाति आधारित चुनाव में उसकी स्थिति बिहार से भी खराब हो सकती है और तीसरे चौथे नंबर पर चली जाएगी. इसलिए हमें जाति के बैरियर को तोड़ना होगा.

Advertisement

6. बीजेपी के राष्‍ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि अखिलेश सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए सारा ड्राम तय स्क्रिप्‍ट के तहत हो रहा है. जनता समझ चुकी है.

7. अमित शाह के करीबी रणनीतिकार एक दिलचस्‍प तथ्‍य बताते हैं कि यूपी की 403 सीटों में से 350 से ज्‍यादा पर बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा या बसपा से है जबकि महज 10 फीसदी सीटों पर ही सपा-बसपा का सीधा मुकाबला है. इस लिहाज से बीजेपी सपा-बसपा दोनों से आगे रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement