Advertisement

गुरदासपुर हमला: इसलिए निशाने पर आया दीनानगर!

पंजाब के गुरदासपुर का दीनानगर सोमवार को आतंकियों की दहशत से गूंज उठा. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आतंकी पाकिस्तान की तरफ से भारत में दाखिल हुए थे और हमले में आईएसआई ने आतंकियों की मदद की है. आगे जानिए दीनानगर ही क्यों आतंकियों का रहा निशाना....

दीनानगर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है पाकिस्तान दीनानगर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है पाकिस्तान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर का दीनानगर सोमवार को आतंकियों की दहशत से गूंज उठा. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आतंकी पाकिस्तान की तरफ से भारत में दाखिल हुए थे और हमले में आईएसआई ने आतंकियों की मदद की है. आगे जानिए दीनानगर ही क्यों आतंकियों का रहा निशाना....

1. पंजाब का दीनानगर पाकिस्तानी सीमा से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आतंकियों के लिए दीनानगर को निशाना बनाना इस लिहाज से भी आसान है.

Advertisement

2. दीनानगर में हिंदू आबादी की संख्या ज्यादा है. ऐसे में हमले के लिए जिम्मेदार संगठन के लिए जेहाद के नाम पर आतंकियों को भड़काना ज्यादा आसान रहा होगा.

3. दीनानगर पठानकोट और अमृतसर से भी पास है. ये वही दो स्टेशन है जिस ट्रैक पर आज पांच बम मिले हैं.

इतिहास में दीनानगर रहा है खास!
दीनानगर महाराजा रणजीत सिंह की पसंदीदा जगह थी. गर्मियों में महाराजा रणजीत सिंह दीनानगर को अपनी राजधानी बना लेते थे. महाराजा दीनानगर में दो महीने ही बिताते थे. दीनापुर का क्षेत्रफल 14.36 किलोमीटर में फैला हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement