Advertisement

कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के बाद मोदी की 'मेट्रो मैन' से बातचीत को लेकर अटकलें

बता दें कि कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है. पहला चरण अलुवा और पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है. कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन सुबह 11 बजे जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा.

श्रीधरन से हाथ मिलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीधरन से हाथ मिलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नंदलाल शर्मा
  • कोच्चि ,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि के INS गरुण नेवल एयर स्टेशन पहुंचे और  फिर कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद रहे.

मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी मेट्रो मैन ई श्रीधरन के साथ बातचीत करते नजर आए. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए श्रीधरन का नाम उछाला जा रहा है. indiatoday.intoday.in के ऑनलाइन सर्वे में राष्ट्रपति कुर्सी की दौड़ में 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन सबसे आगे बताए गए हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़िएः राष्ट्रपति चुनाव: सर्वे में 'मेट्रो मैन' सबसे आगे, सुषमा और आडवाणी भी लोगों की पसंद

वहीं, शनिवार से केरल के प्रतिष्ठित कोच्चि मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया. देश के पहले एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेट्रो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है. मालूम हो कि कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है. पहला चरण अलुवा और पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है.

मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया. कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री की एक सार्वजनिक सभा हुई. उन्होंने सभा में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोच्चि मेट्रो के कोच मेक इन इंडिया विजन को दर्शाते हैं. इनमें इस्तेमाल 70 फीसदी उपकरण भारत में बने हैं. इस क्षेत्र में विदेशी निवेश को भी आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

कोच्चि में मोदी ने कहा कि इस मेट्रो के शुरू होने से एक हजार महिलाओं और 23 ट्रांसजेंडरों को रोजगार मिलेगा. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, एरनाकुलम के सांसद के वी थॉमस और मेट्रो मैन ई. श्रीधरन प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया.

कोच्चि मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि में विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली से ग्रेटर कोच्चि में क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होने से जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा और इससे भीड़भाड़, यातायात अव्यवस्था, आने-जाने में लगने वाले समय, वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी.

इसे भी पढ़िएः देश की सबसे आधुनिक कोच्चि मेट्रो, ये हैं 5 नई खूबियां

पठन दिवस समारोह का भी फीता काटेंगे मोदी
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पी एन पनिकर स्मृति पठन दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. पनिकर फाउंडेशन ने कहा कि राज्य में महीने भर तक चलने वाले पठन दिवस समारोह का विस्तार कर इसे राष्ट्रीय बनाया जा रहा है. समारोह 19 जून से 18 जुलाई तक चलेगा. इससे पहले फाउंडेशन के बताया कि कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के लिए केरल पहुंचे मोदी पठन समारोह का उद्घाटन भी करेंगे.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement