
कोच्चि शिपयार्ड में मंगलवार को ओएनजीसी के ड्रिल शिप में धमाका हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, ओएनजीसी के ड्रिल शिप 'सागर भूषण' में मरम्मत का काम चल रहा था. तभी धमाका हो गया. फिलहाल पुलिस और अग्निशमन दल की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
बता दें कि ये शिपयार्ड केरल के तटीय शहर कोच्चि में स्थित है. यह देश का सबसे बड़ा शिपयार्ड है. यहां शिप से ले जाए जाने वाले तेल टैंकर्स, भारतीय नौ सेना के एयरक्राफ्ट कैरियर्स का निर्माण और मरम्मत कार्य होता है.
शिपिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इसकी स्थापना 1972 में भारत सरकार ने की थी. यह शिपयार्ड 1,10,000 DWT क्षमता के शिप का निर्माण और 1,25,000 DWT शिप की मरम्मत कर सकता है. इस यार्ड में भारत के दो सबसे बड़े 95,000 DWT क्षमता वाले डबल हल अफ्रामैक्स टैंकर्स का निर्माण हो चुका है.
आदित्य बिड़वई