Advertisement

करण संग कॉफी पीते शाहरुख-आलिया का प्रोमो हुआ रिलीज

कुछ दिनों पहले ही शाहरुख ने ट्वीट कर बताया था कि वो 'कॉफी विद करण' सीजन 5 के पहले एपिसोड में आलिया संग नजर आएंगे. अब करण जौहर ने ट्वीट कर इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है.

कॉफी विद करण में शाहरुख, करण और आलिया कॉफी विद करण में शाहरुख, करण और आलिया
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दर्शक बहुत बेसब्री से 'कॉफी विद करण' के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. फैन्स जानना चाहते हैं कि इस सीजन में कौन-कौन से सिलेब्स आएंगे.

कुछ दिनों पहले शाहरुख ने ट्वीट कर यह कंफर्म किया था कि पहले एपिसोड में वो आलिया भट्ट के साथ आ रहे हैं. शनिवार को करण जौहर ने ट्वीट कर इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है.

Advertisement

Confirmed: कॉफी विद करण के नए सीजन के पहले गेस्‍ट होंगे शाहरुख और आलिया

वीडियो में तीनों काफी फन करते नजर आ रहे हैं. जब करण ने शाहरुख से पूछा कि अगर वो एक सुबह आलिया बनकर उठते हैं तो क्या करेंगे. इस पर शाहरुख ने कहा कि वो रोज अखबार पढ़ेंगे.

कॉफी विद करण' सीजन 5 में सबके राज खोलने को तैयार हैं करण

लगता है शो में करण और शाहरुख मिलकर आलिया का काफी मजाक उड़ाने वाले हैं. बता दें, पहला एपिसोड 6 नंवबर को स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement