Advertisement

'कॉफी विद करण' में ट्विंकल ने किया खुलासा, मेरी मां अक्षय को गे समझती थी

'कॉफी विद करण' में पहली बार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आए. शो में ट्विंकल ने अपनी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया.

कॉफी विद करण में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना कॉफी विद करण में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

'कॉफी विद करण' के दूसरे एपिसोड में अक्षय कुमार संग आई ट्विंकल खन्ना ने शो में बहुत से राज खोले. अपनी फिल्मी करियर, अपनी सफल शादी और उनसे जुड़ी कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज पर उन्होंने बात की. शो का हैम्पर जीतने के साथ-साथ अपनी हाजिरजवाबी से लोगों का दिल भी जीत लिया.

1. मां को लगता था अक्षय गे हैं:
ट्विंकल ने एक शॉकिंग बात बताते हुए कहा कि उनकी मां पहले अक्षय को गे समझती थीं. इसलिए डिंपल ने ट्विंकल को पहले एक साल तक अक्षय के साथ रहने के लिए कहा था.

Advertisement

2. 'बटन' कॉन्ट्रोवर्सी पर:
कुछ सालों पहले एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार रैंप वॉक कर रहे थे और ट्विंकल ने उनके जींस का एक बटन खोला था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था. इस पर ट्विंकल ने कहा, 'मैंने सिर्फ ऊपर का बटन खोला था. वो भी अक्षय के कहने पर. अगले दिन अक्षय को पद्म श्री अवॉर्ड लेना था और मेरी मम्मी ने फोन कर मुझे बताया कि मेरी पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है. रास्ते पर कितने लोग पेशाब करते हैं लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जाता और मुझे 500 रुपये के फाइन पर बेल लेना पड़ा.'

3. अक्षय के साथ बस 15 दिन का रिश्ता चाहती थी:
अक्षय और ट्विंकल की शादी को 15 साल हो गए हैं लेकिन ट्विंकल कहती हैं पहले वो इस रिश्ते के सिए सीरियस नहीं थीं. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे रिश्ते से बाहर आई थी और कमिटमेंट के मूड मे नहीं थी. मैं अक्षय के साथ रिश्ते के लिए भी गंभीर नहीं थी और मुझे लगा कि रिश्ता बस 15 दिन का है लेकिन शादी हो गई और इसके 15 साल भी पूरे हो गए.

Advertisement

4.शादी से पहले अक्षय का बैकग्राउंड चेक किया:
अगर आपकी जल्द शादी होने वाली है तो ट्विंकल के टिप्स आपके लिए बहुत जरूरी हैं. ट्विंकल ने शादी के पहले अक्षय के फैमिली बैकग्राउंड पर काफी रिसर्च किया था. उन्होंने पता लगाया था कि उनके परिवार मैं किसी को कोई बीमारी तो नहीं है. ताकि आगे चलकर उनके बच्चों को कोई बीमारी ना हो जाए. अक्षय भी कुछ ऐसा ही करने की सलाह सबको देते हैं.

5. मेरी मूंछे थी इसलिए करण मुझसे प्यार करते थे:
करण कई बार कह चुके हैं कि ट्विंकल पर उन्हें क्रश था. इस पर ट्विंकल ने कहा, 'करण मुझे इसलिए पसंद करते थे क्योंकि स्कूल के समय में मेरी मूंछे हुआ करती थी और मेरे में लेवल 11 टेस्टोस्टेरोन(मेल हॉर्मोन) था.' ट्विंकल के इस बात पर करण कुछ जवाब ही नहीं दे पाए.

 

6. रानी को मैंने हिट बनाया:
'कुछ-कुछ होता है' से हिट हुई रानी मुखर्जी का रोल पहले ट्विंकल को ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. ट्विंकल, रानी मुखर्जी का करियर बनाने का श्रेय खुद को देती हैं.

7. 'मेला' फ्लॉप हुई इसलिए मैंने अक्षय से शादी की:
अक्षय-ट्विंकल की शादी 'मेला' फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से हुई थी. हुआ कुछ यूं था कि अक्षय शादी करना चाहते थे लेकिन ट्विंकल का कहना था कि 'मेला' हिट हो जाएगी तो मैं शादी नही करूंगी और फ्लॉप हो जाएगी तो कर लूंगी. इस मामले में अक्षय लकी रहे और फिल्म फ्लॉप हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement