Advertisement

विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला.

विराट-रहाणे विराट-रहाणे
विश्व मोहन मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं.

 ये हैं लगातार सीरीज में विराट के दोहरे शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, जुलाई 2016 (नॉर्थ साउंड)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन, विरुद्ध न्यूजीलैंड, अक्टूबर 2016 (इंदौर)

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन, विरुद्ध इंग्लैंड, दिसंबर 2016 (मुंबई)

बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन, विरुद्ध बांग्लादेश, फरवरी 2017 (हैदराबाद)

विराट ने ब्रैडमैन और द्रविड़ को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने चार लगातार सीरीज में चार दोहरे शतक लगा कर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. ब्रैडमैन व द्रविड़ ने तीन दोहरे शतक तीन लगातार सीरीज में लगाए थे.

विराट कप्तान के तौर पर अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम चार दोहरे शतक आ चुके हैं. मजे की बात तो यह है कि बाकी के 4 दोहरे शतक दूसरे अलग-अलग कप्तानों के बल्ले से आए. (विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 4 दोहरे शतक 23 टेस्ट खेल कर बनाए, जबकि भारतीय कप्तानों के अन्य चार दोहरे शतक 485 टेस्ट में आए) उनसे पहले बतौर टेस्ट कप्तान एक-एक डबल सेंचुरी बनाने वालों में नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र धोनी शामिल हैं.

Advertisement

जानिए टेस्ट मैच के दूसरे दिन अब तक कौन से रिकॉर्ड बने-

विराट-रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सर्वाधिक 222 रनों की पार्टनरशिप की. इस जोड़ी ने सचिन और गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 2007 में चटगांव टेस्ट में 189 रन जोड़े थे.

200+ की पार्टनरशिप में सचिन-गांगुली का बराबरी की

3 बार सचिन-सौरव गांगुली

3 बार विराट-रहाणे

 1 बार अन्य चार जोड़ी

भारत की ओर से पहली बार तीन लगातार टेस्ट में 200 से ज्यादा रनों की पारी

विराट कोहली 235 रन मुंबई में

करुण नायर 303* चेन्नई में

विराट कोहली 204 हैदराबाद में

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement