Advertisement

इमोशनल कोहली के लिए आसान हीं होगा धोनी की जगह भरना: अफरीदी

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट कोहली बतौर कप्तान ‘काफी इमोश्नल’ हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भरने में थोड़ा समय लगेगा.

Virat Kohli and Mahendra Singh Dhoni Virat Kohli and Mahendra Singh Dhoni
aajtak.in
  • कराची,
  • 02 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट कोहली बतौर कप्तान ‘काफी इमोश्नल’ हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भरने में थोड़ा समय लगेगा.

अफरीदी ने कहा कि वह कोहली के क्रिकेट कौशल के कायल है, लेकिन बतौर कप्तान उसे अभी सुधार करना होगा. कोहली छह जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे.

Advertisement

अफरीदी ने कहा, 'मुझे धोनी के संन्यास के बारे में सुनकर निराशा हुई, क्योंकि वह जुझारू क्रिकेटर है और भारत का महान कप्तान रहा है.' उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया और उसे सफलता के शिखर तक ले गया. भारतीय टीम को कैप्टन कूल की कमी खलेगी. उसने सभी फॉरमेट में अच्छी कप्तानी की.

अफरीदी ने कहा कि धोनी की ही कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 2011 वर्ल्ड कन के सेमीफाइनल में हराया था और बाद में खिताब जीता. अफरीदी भी विश्वकप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा, 'यदि विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया भी तो मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा. मैंने काफी सोच समझकर यह फैसला किया है.’

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement