Advertisement

ICC रैंकिंग में कोहली, टीम इंडिया टॉप पर बरकरार

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि टीम की रैंकिंग भी टॉप पर बनी हुई है. दूसरी बार वर्ल्ड टी20 का खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

विराट कोहली ने 2016 वर्ल्ड टी20 में 136.50 की औसत से 273 रन बनाए विराट कोहली ने 2016 वर्ल्ड टी20 में 136.50 की औसत से 273 रन बनाए
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि टीम की रैंकिंग भी टॉप पर बनी हुई है. दूसरी बार वर्ल्ड टी20 का खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके 125 अंक है और वह सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम से सिर्फ एक अंक पीछे है.

Advertisement

इंग्लैंड चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली नंबर एक पर बने हुए हैं जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच 86 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के जो रूट पहली बार टॉप पांच में पहुंचे हैं और वह सात पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं. फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मर्लन सैमुअल्स 18वें स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर तीन पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमरा और आशीष नेहरा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री नंबर एक पर हैं जबकि इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर हैं. भारत के रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में शेन वाटसन टॉप पर हैं जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement