Advertisement

बल्लेबाजों पर भड़के कोहली, कहा- जितने रन हम बना रहे हैं उतने में गेंदबाज कुछ नहीं कर पाएंगे

Ind vs Aus Virat Kohli विराट ने कहा कि बल्लेबाज जिम्मेदारी लें, क्योंकि सभी देख सकते हैं कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Virat Kohli Virat Kohli
एस. सहाय रंजीत
  • मेलबर्न,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व अपने बल्लेबाजों से अपील की है कि वे गेंदबाजी इकाई के शानदार प्रयासों के समर्थन में योगदान दें. पर्थ के चुनौतीपूर्ण विकेट पर कप्तान कोहली ने शानदार शतक जड़ा था, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड में भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई, लेकिन अन्य बल्लेबाज गेंदबाजों की बराबरी का योगदान नहीं दे पाए, जिन्होंने अब तक चार पारियों में सभी 40 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह बल्लेबाजों के लिए बेहद मेहत्वपूर्ण है कि वे जिम्मेदारी लें, क्योंकि सभी देख सकते हैं कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अन्यथा हम जो स्कोर बना रहे हैं उसके साथ गेंदबाज कुछ भी नहीं कर पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम बाद में बल्लेबाजी करते हैं, तो बढ़त बनाने या विरोधी टीम के स्कोर के जितना अधिक संभव हो उतना अधिक करीब पहुंचने का प्रयास करते हैं. अगर आप भी बड़ा स्कोर बनाते हो तो फिर यह दूसरी पारी का मुकाबला बन जाता है और अगर आप पहली पारी में अच्छी बढ़त ले लेते हैं तो फिर इसका फायदा उठा सकते हैं.’

जानिए, आखिर क्यों निकाले गए राहुल-विजय, हनुमा को बड़ा मौका

कोहली ने कहा, ‘बल्लेबाजों को सामूहिक प्रयास करना होगा. मैं व्यक्तिगत तौर पर नहीं कहूंगा कि किसी को क्या करने की जरूरत है, लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में निश्चित तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’ भारतीय कप्तान ने हालांकि स्पष्ट किया कि मेलबर्न टेस्ट पर उनकी एडिलेड टेस्ट में जीत या पर्थ टेस्ट में हार का कोई असर नहीं पड़ेगा. विराट ने कहा, ‘एक टीम के रूप में मुझे नहीं लगता कि 2-0 से आगे होने, 0-2 से पिछड़ने या 1-1 से बराबर होने का इस पर कोई असर पड़ता है कि अगले दो टेस्ट में क्या होने वाला है.’

Advertisement

नाथन लियोन ने अब तक दो टेस्ट में 16 विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और कोहली ने इस ऑफ स्पिनर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘लियोन काफी अच्छा गेंदबाज हैं वह लगातार अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं. इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ हमारे पास योजना होनी चाहिए जिससे कि हम रन बनाने के विकल्पों को भी ढूंढ़ सकें, क्योंकि अगर उसे लंबे समय तक एक ही जगह पर गेंदबाजी करने दी जाए तो वह और अधिक खतरनाक बन जाएगा.’

पिछली बार जब भारत एमसीजी पर खेला था, तो वह टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ था. कोहली और अजिंक्य रहाणे ने उस मैच में शतक जड़े थे. कोहली ने कहा, ‘पिछली बार किसी भी टीम के पक्ष में नतीजा नहीं आने में पिच की बड़ी भूमिका थी. लेकिन अब पिच को देखें, तो इस पर पिछली बार की तुलना में काफी अधिक घास है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह जीवंत पिच होगी.’

मयंक के नाम है अनोखा रिकॉर्ड, टीम इंडिया में मिला गोल्डन चांस

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि गेंदबाजों को पहले दो मैचों की तरह ही मदद मिलेगी, क्योंकि एक टीम के रूप में आपको पता है कि इस तरह से हमेशा आपको नतीजा मिलेगा. एक दिन पहले हमने पिच देखी और यह नीचे से काफी सूखी लग रही है. पिच पर काफी घास है जो सतह को बांधकर रखेगी.’

Advertisement

कोहली ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रहे हैं और इसे लेकर काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘यह बेहतरीन है. बेशक पहला दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है और हम काफी लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, शायद 80000 से अधिक. मैं पहले भी दो बार इसे अनुभव कर चुका हूं. ’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement