Advertisement

...जब शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली पर कर दिया बॉल से 'हमला'

टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय बैटिंग की सबसे मजबूत कड़ी हैं. विराट युवा हैं, आक्रामक हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर हैं. जाहिर है ऐसे में विरोधी बॉलर्स उनको कतई पसंद नहीं करते. ऐसे में कोहली पर खतरनाक हमले बढ़ते जा रहे हैं.

कोहली और अफरीदी कोहली और अफरीदी
aajtak.in
  • एडीलेड,
  • 15 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय बैटिंग की सबसे मजबूत कड़ी हैं. विराट युवा हैं, आक्रामक हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर भी. जाहिर है ऐसे में विरोधी टीम उनको कतई पसंद नहीं करती, तभी तो कोहली पर 'खतरनाक' हमले बढ़ते जा रहे हैं.

क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में जोश ही जोश, देखें तस्वीरें

Advertisement

टीम इंडिया के इस एंग्री यंग मैन के सामने स्लेजिंग भी नहीं चल पाती क्योंकि वो ईंट का जवाब पत्थर से देने में माहिर हैं. अब उनको विरोधी खिलाड़ियों ने निशाना बनाने के लिए नया तरीका ढूंढा है. हालांकि यह तरीका क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है, पर जाने-अनजाने में ऐसा लगता है कि कोहली ऐसे हमलों का ज्यादा शिकार हो रहे हैं.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने थ्रो किया था जो कोहली के शरीर पर जाकर लग गया. इससे कोहली खासे नाराज भी हुए थे, मैदान पर कोहली और जॉनसन के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली थी.

वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी कोहली पर कुछ ऐसा ही हमला हुआ. इस बार शाहिद अफरीदी ने गेंद को स्टंप की ओर फेंकने के चक्कर में कोहली को दे मारा. दरअसल, सिंगल चुराने के लिए जब कोहली भाग रहे थे तो अफरीदी का एक थ्रो सीधा उनकी कमर पर जा लगा. कोहली को दर्द तो जरूर हुआ होगा पर चेहरे पर नहीं दिखा. वे पीछे मुड़े और मुस्कुराने लगे. अफरीदी भी मौके की नजाकत को देखते हुए कोहली के पास पहुंच गए और उनकी कमर को सहलाने लगे. इस दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में मजाक करते भी दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement