Advertisement

कोझिकोड सीट: कांग्रेस और माकपा उम्मीदवार आमने-सामने

मौजूदा लोकसभा सदस्य जॉयसे जॉर्ज (इडुक्की) 2014 की तरह एलएडीएफ के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम पार्टी के दिग्गज नेता पी. जयराजन का है, जो कोझिकोड जिले की बड़ागरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी का झंडा (PTI) कांग्रेस पार्टी का झंडा (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

कोझिकोड संसदीय क्षेत्र केरल के कोझिकोड जिले में स्थित है.  यहां तीसरे चरण में 23 मई को मतदान है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रकाश बाबू को चुनाव मैदान में उतारा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपाआई-एम) की ओर से प्रदीप कुमार, बहुजन समाज पार्टी की ओर से के. रघु और कांग्रेस की ओर से एम के राघवन उम्मीदवार हैं.

Advertisement

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 17,40,031 है. इसमें 23.04 फीसदी ग्रामीण और 76.96 फीसदी शहरी जनसंख्या है. अनुसूचित जाति (एससी) का हिस्सा 7.48 फीसदी और अनुसूचित जनजाति का हिस्सा 0.42 फीसदी है. साल 2014 के चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र में करीब 80 फीसदी वोट मिले थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक कोझिकोड सीट पर कुल मतदाता 11,82,484 थे, जिसमें से पुरुष मतदाता 5,71,709 और महिला मतदाता 6,10,775 थे.

पिछले दो चुनाव से यहां कांग्रेस कैंडिडेट एम.के. राघवन जीत रहे हैं. साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस के एम.के. राघवन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के ए. विजयराघवन को 16,883 वोटों से हराया था. एम.के. राघवन को कुल 3,97,615 वोट मिले थे, जबकि माकपा के ए. विजयराघवन को 3,80,732 वोट मिले थे. बीजेपी कैंडिडेट सी.के. पद्मनाभन को 1,15,760 वोट, आम आदमी पार्टी कैंडिडेट के.पी. रतीश को 13,934 वोट, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (मुस्तफा कोम्मेरी) को 10,596 को और बहुजन समाज पार्टी कैंडिडेट वेलायुद्धन को 1,909 वोट मिले. नोटा बटन 6,381 लोगों ने दबाए. 

Advertisement

इस बार केरल में छह मौजूदा विधायकों को आगामी चुनाव में उतारा गया है. ए. प्रदीप कुमार (कोझीकोड), ए.एम. आरिफ (अलप्पुझा) और वामपंथी निर्दलीय विधायक वीणा जॉर्ज (पथनामथित्ता) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सी. दिवाकरन (तिरुवनंतपुरम) और चित्तयम गोपाकुमार (मवेलीकारा) सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि वाम निर्दलीय विधायक पी.वी. अनवर, पोन्नानी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मौजूदा लोकसभा सदस्य जॉयसे जॉर्ज (इडुक्की) 2014 की तरह एलएडीएफ के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम पार्टी के दिग्गज नेता पी. जयराजन का है, जो कोझिकोड जिले की बड़ागरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जयराजन पूर्व विधायक हैं और वह हत्या के दो मामलों में जेल भी जा चुके हैं.

पूर्व विधायक वी.एन. वासवान को कोट्टायम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दो पूर्व राज्यसभा सदस्यों पी. राजीव (एर्नाकुलम) और के.एन. बालगोपाल (कोल्लम) भी चुनाव मैदान में हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.पी. सानू मलप्पुरम से चुनाव लड़ रहे हैं. सीपीआई के दो अन्य उम्मीदवारों में राजाजी मैथ्यू थॉमस त्रिशूर से और पी.पी. सुनीर वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं. थॉमस ने त्रिशूर से मौजूदा लोकसभा सदस्य सी.एन. जयदेवन की जगह ली है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिएसब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement