Advertisement

गोविंद पानसरे हत्याकांडः डॉक्टर तावड़े 74 दिन बाद एसआईटी की हिरासत में

सीपीआई नेता गोविंद पानसरे हत्या मामले में आरोपी डॉक्टर वीरेंद्र तावड़े को कोल्हापुर एसआईटी ने 74 दिन बाद हिरासत में लिया हैं. डॉक्टर तावड़े को हिरासत में लेने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के पहरे में पुणे से कोल्हापुर लाया गया. एसआईटी अब इस मामले में डॉक्टर तावड़े से पूछताछ करेगी.

गोविंद पानसरे हत्या मामले के आरोपी डॉक्टर तावड़े को एसआईटी ने लिया हिरासत में गोविंद पानसरे हत्या मामले के आरोपी डॉक्टर तावड़े को एसआईटी ने लिया हिरासत में
पंकज खेळकर /राहुल सिंह
  • कोल्हापुर,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

सीपीआई नेता गोविंद पानसरे हत्या मामले में आरोपी डॉक्टर वीरेंद्र तावड़े को कोल्हापुर एसआईटी ने 74 दिन बाद हिरासत में लिया हैं. डॉक्टर तावड़े को हिरासत में लेने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के पहरे में पुणे से कोल्हापुर लाया गया. एसआईटी अब इस मामले में डॉक्टर तावड़े से पूछताछ करेगी.

कोल्हापुर एसआईटी ने गोविंद पानसरे हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर वीरेंद्र तावड़े को शुक्रवार को यरवदा जेल से हिरासत में लिया. एसआईटी ने डॉक्टर तावड़े की मेडिकल जांच कराई. जिसके बाद एसआईटी उन्हें लेकर कोल्हापुर के लिए रवाना हो गई. शनिवार को डॉक्टर तावड़े को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां एसआईटी ने डॉक्टर तावड़े की पुलिस कस्टडी की मांग की.

Advertisement

बताते चलें कि आरोपी डॉक्टर वीरेंद्र तावड़े हिन्दू जनजागरण और सनातन संस्था के सदस्य हैं. सीपीआई नेता गोविंद पानसरे की हत्या के आरोप में 11 जून 2016 को डॉक्टर तावड़े को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. 10 दिनों की पुलिस कस्टडी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में यरवदा जेल भेज दिया गया था.

कोल्हापुर एसआईटी ने इस मामले में डॉक्टर तावड़े से पूछताछ के लिए अदालत में अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. उसी के तहत शुक्रवार को कोल्हापुर एसआईटी ने डॉक्टर तावड़े को हिरासत में लिया और कोल्हापुर रवाना हो गई. बता दें कि डॉक्टर तावड़े पिछले 74 दिनों से यरवदा जेल में बंद थे.

गौरतलब है, पुणे से कोल्हापुर लाते वक्त एसआईटी ने डॉक्टर तावड़े की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी. एसआईटी की चार टीम डॉक्टर तावड़े की निगरानी में तैनात थी. फिलहाल एसआईटी को उम्मीद है कि गोविंद पानसरे हत्याकांड मामले में डॉक्टर तावड़े से पूछताछ में उन्हें जरूर महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement