Advertisement

कोलकाता: बीजेपी के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार, शाह की रैली में जाते हुए लगाए थे गोली मारो...के नारे

कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी का झंडा लेकर इन लोगों ने देश के गद्दारों को...के नारे लगाए. इस नारेबाजी के बाद इन लोगों के खिलाफ न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को अमित शाह की रैली में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो- पीटीआई) रविवार को अमित शाह की रैली में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

  • कोलकाता में बीजेपी के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार
  • गोली मारो के...नारे लगाने का आरोप
  • अमित शाह की रैली से पहले नारेबाजी का आरोप

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने 'देश के गद्दारों...गोली मारो...' की नारेबाजी करने पर बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के खिलाफ न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

इन लोगों पर मैदान मार्केट से गुजरने के दौरान नारेबाजी करने का आरोप है. ये लोग रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे थे. रविवार को अमित शाह ने शहीद मीनार इलाके में एक रैली की थी.

Advertisement

एसप्लांदे इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर नारेबाजी का आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर इन लोगों ने देश के गद्दारों को...के नारे लगाए. इस नारेबाजी के बाद इन लोगों के खिलाफ न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है, अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- शाह की रैली में जा रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता, लगाए 'गोली मारो.....' के नारे

बीजेपी ने किया इनकार

रविवार को घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष सुभाष सरकार ने कहा कि नारेबाजी में बीजेपी का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं था. उन्होंने पीटीआई से कहा, "ये कोलकाता में एक विशाल रैली थी, हमें लगता है कि ये बीजेपी को बदनाम करने के लिए टीएमसी की साजिश है."

Advertisement

पढ़ें-CAA में एक भी मुस्लिम या अल्पसंख्यक व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाने देंगेः अमित शाह

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि रविवार शाम तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी.

वाम दलों और कांग्रेस ने इस नारे को लगाने के लिए बीजेपी की कड़ी आलोचना की और ममता सरकार से नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. लेफ्ट फ्रंट के विधायक दल के नेता और माकपा के विधायक सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता शहर के मध्य में गोली मारो नारे को उठाने की हद तक चले गए हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार को नारा लगाने वालों की पहचान करनी चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement