Advertisement

12वीं की इस लड़की ने 14 साल में स्कूल से एक भी छुट्टी नहीं ली, बनाया 100% अटेंडेंस का रिकॉर्ड

जहां बच्चे अक्सर स्कूल नहीं जाने के नए-नए बहाने सोचते हैं वहीं कोलकाता की चंद्रजा गुहा के नाम नर्सरी से लेकर 12वीं तक 100 फीसदी अटेंडेंस का रिकॉर्ड है. क्यों, है ना गजब बात! 

Chandraja Guha Chandraja Guha

जहां बच्चे अक्सर स्कूल नहीं जाने के नए-नए बहाने सोचते हैं वहीं कोलकाता की चंद्रजा गुहा के नाम नर्सरी से लेकर 12वीं तक 100 फीसदी अटेंडेंस का रिकॉर्ड है. क्यों, है ना गजब बात! 

चंद्रजा कोलकाता के दमदम किशोर भारती स्कूल में 12वीं क्लास की स्टूडेंट हैं. वह ऑग्जीलियम कॉनवेंट में पढ़ती हैं. उन्‍होंने नर्सरी से लेकर अब तक एक भी दिन स्कूल से छुट्टी नहीं ली है. स्‍कूल की प्रिंसिपल नित्या राजन बागची ने बताया कि अनुशासन और पढ़ाई को लेकर चंद्रजा एक शानदार मिसाल हैं और उनकी इस उपलब्धि से कोई भी बच्चा प्रेरित हो सकता है.

Advertisement

चंद्रजा गुहा की इस उपलब्धि पर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने उनको विकास भवन बुलाया जहां उन्हें सर्टिफिकेट और इनाम दिया गया. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए सरकार मदद करेगी.

चंद्रजा की मां डॉली गुहा और पिता क्षितिज रंजन गुहा इस उपलब्धि का सारा क्रेडिट अपनी बेटी को देते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अटेंडेंस का मामला नहीं है. वह पढ़ाई में भी शानदार हैं और अपनी क्लास की अच्छी स्टूडेंट्स में शुमार है. उन्होंने बताया कि वह हमेशा ए ग्रेड स्टूडेंट रही हैं और उनके कभी भी 90 फीसदी से कम अंक नहीं आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement