Advertisement

हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकती है ईडन की विकेट: कुलदीप यादव

कुलदीप का कहना है कि केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए ईडन गार्डन्स की विकेट पर जमना आसान नहीं होगा.

कुलदीप यादव (BCCI) कुलदीप यादव (BCCI)
तरुण वर्मा
  • कोलकाता,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल सीजन 11 के क्वालिफायर-2 मैच के लिए तैयार कोलकाता नाइट राइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि ईडन गार्डन्स की विकेट हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकती है.

कोलकाता ने बुधवार रात खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया. क्वालिफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करने वाली हैदराबाद का सामना शुक्रवार को कोलकाता से होगा.

Advertisement

कुलदीप का कहना है कि केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए ईडन गार्डन्स की विकेट पर जमना आसान नहीं होगा. उनका कहना है कि कोलकाता के पास घरेलू मैच का फायदा है और मुंबई में वानखेड़े की पिच ईडन की पिच से अलग है.

जानिए क्रिकेट के सुपरमैन एबी डिविलियर्स की टॉप 10 उपलब्धियां

कुलदीप ने कहा, 'हमारे लिए यहां खेलना काफी आसान है. हमारे लिए यह हमारा घरेलू मैदान है और इसकी परिस्थिति से भलीभांति परिचित हैं. जाहिर सी बात है कि हैदराबाद के लिए मुंबई से यहां आकर खेलना बहुत मुश्किल होगा. यहां की विकेट मुंबई की विकेट से बिल्कुल अलग है. यहां की विकेट स्पिन गेंदबाजों की मदद करेगी.'

कुलदीप ने कहा कि भले ही हैदराबाद अपने पिछले चार मैचों में हारी हो, लेकिन उनकी टीम का ध्यान सिर्फ अगले मैच पर है न कि विलियमसन टीम की खराब फॉर्म पर. उनकी टीम के लिए जीतना सबसे जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement