Advertisement

BJP को कोलकाता में नहीं मिली रैली की इजाजत, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

कोलकाता में बीजेपी और ममता बनर्जी की सियासी जंग तेज होती जा रही है. कोलकाता में 30 नवंबर को होने वाली रैली के लिए स्थानीय पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. इस बात से नाराज बीजेपी अब हाईकोर्ट पहुंच गई है. मामले की सुनवाई मंगलवार को हो सकती है.

ममता बनर्जी और अमित शाह ममता बनर्जी और अमित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

कोलकाता में बीजेपी और ममता बनर्जी की सियासी जंग तेज होती जा रही है. कोलकाता में 30 नवंबर को होने वाली रैली के लिए स्थानीय पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. इस बात से नाराज बीजेपी अब हाईकोर्ट पहुंच गई है. मामले की सुनवाई मंगलवार को हो सकती है.

कोलकाता पुलिस की ओर से इस बारे में पिछले हफ्ते कहा गया था कि नगर निगम की अनुमति न मिलने से रैली की इजाजत नहीं दी गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इस बारे में तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी बीजेपी की जीत से डरी हुई है. पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वो ये दिखा सके कि टीएमसी की रैलियों में नगर निगम से मंजूरी ली गई हो.

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस्पलैंड स्क्वेयर पर रैली करने की इजाजत मांगी थी. इसी जगह पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को साल की सबसे बड़ी रैली की थी. लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में कई जगहों पर हिंसक संघर्ष हुए हैं.

बीजेपी की हावड़ा जिला इकाई की युवा शाखा के अध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि 30 नवंबर को कोलकाता में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रैली होनी है. इसी के लिए पार्टी की बैठक चल रही थी. तभी रविवार को अचानक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थकों पर एक बम फेंका. इसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. राय के मुताबिक, कुछ अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement