Advertisement

बारिश के चलते रद्द हुआ तीसरा टी20, द. अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने तीन टी20 मैचों की फ्रीडम सीरीज 2-0 से जीत ली.

बारिश बनी विलेन, कोलकाता टी20 रद्द बारिश बनी विलेन, कोलकाता टी20 रद्द
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने तीन टी20 मैचों की फ्रीडम सीरीज 2-0 से जीत ली.

 

अंपायरों ने किया तीन बार निरीक्षण
कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले इस टी20 मैच से पहले हुई जोरदार बारिश के चलते इस मैच के तय समय (शाम सात बजे) से देरी से शुरू होने की संभावना जताई गई थी. शाम 7:30 बजे अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण भी किया लेकिन वो आउटफील्ड की हालत से संतुष्ट नहीं दिखे जिसके चलते एक-एक घंटे के अंतराल पर दो बार और मैदान का निरीक्षण किया और खेलने लायक कंडीशन ना होने का हवाला देते हुए मैच को रद्द घोषित कर दिया.

इस मैच के रद्द होने से साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज 2-0 से जीत ली है. द. अफ्रीका के जेपी डुमिनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement