Advertisement

IPL: गंभीर ने पिछली एलिमिनेटर हार का डेविड वॉर्नर से लिया बदला

2016 में हैदराबाद ने न सिर्फ एलिमिनेटर का वह मुकाबला जीता, बल्कि क्वालिफायर-2 का बाधा लांघते हुए आईपीएल-9 का खिताब भी हासिल कर लिया था.

गौतम गंभीर गौतम गंभीर
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

लगातार दूसरे साल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एलिमिनेटर में आमने-सामने रहे. पिछली बार डेविड वॉर्नर बाजी मार गए थे. और इस बार गौतम गंभीर ने पिछली हार का उनसे बदला ले लिया. 2016 में हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ न सिर्फ एलिमिनेटर का वह मुकाबला जीता, बल्कि क्वालिफायर-2 का बाधा लांघते हुए आईपीएल-9 का खिताब भी हासिल कर लिया था.

Advertisement

एलिमिनेटर मैच में कोलकाता की जीत, क्वालिफायर-2 में कल मुंबई से होगी भिड़ंत

तीसरी बार चैंपियन बनेगा का मौका
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अब तक दो-दो बार आईपीएल की चैंपियन रही हैं. 19 मई को क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए जोर आजमाइश करेगी. जहां उसका सामना फाइनल में 21 मई को राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होगा.

या मिलेगा नया IPL चैंपियन..?
राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम चैंपियन बनकर आईपीएल से विदाई चाहेगी. आनेवाले सीजन में यह टीम आईपीएल में नहीं होगी. दो प्रतिबंधित फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की अगले साल वापसी तय है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला कह चुके हैं कि पुणे के अलावा गुजरात लॉयंस की कार्यावधि नहीं बढ़ायी जाएगी.

इसलिए 10 टीमों की नहीं होगी IPL
यहां तक कि अगर दस टीमों की लीग बनती है, तब भी दो नई टीमें बोली प्रक्रिया से आएंगी. आईपीएल संचालन परिषद के अधिकतर सदस्य आईपीएल को 10 टीमों का नहीं बनाना चाहते. वे इसे आठ टीमों तक सीमित रखने के पक्ष में हैं. क्योंकि दस टीमों की लीग होने से मैचों की संख्या बढ़कर 84 हो जाएगी.

Advertisement

मैन ऑफ द मैच रहे कोलकाता के नाथन कुल्टर नाइल ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका- देखिए ये वीडिया-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement