Advertisement

कोरोना: बंगाल BJP के बांटे मास्क पर लिखा- मोदी जी बचा लो

एक ओर कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, तो दूसरी ओर इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बंगाल में ममता बनर्जी दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना को वरीयता देने का आरोप लगाया तो बंगाल की बीजेपी यूनिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मास्क बांट रही है.

कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

  • कोलकाता में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बांटे मास्क
  • ममता-दिल्ली हिंसा दबाने के लिए कोरोना को वरीयता

कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. वायरस को लेकर लोगों में दहशत भी फैल गई है. इस बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है और लोगों में जो मास्क बांटे जा रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है.

Advertisement

कोलकाता में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के स्थानीय नेताओं ने लोगों में ऐसे मास्क बांटे हैं जिन पर लिखा हुआ है, 'कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाइए'. ऐसे मास्क कई लोगों में बांटे गए हैं.

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कोरोना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना की खबर को जबरन अहमियत दी जा रही है.

कई राज्य अलर्ट

कोरोना वायरस के भारत में फैलते देखकर कई राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अबकी बार वो किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे. साथ ही राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- कोरोना: देश में अब तक 29 केस कन्फर्म, सूरत में भी संदिग्ध

देश में बुधवार तक कोरोना के 29 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. अब गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध केस सामने आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें--- गुजरात: कोरोना वायरस से दहशत, 10 गुना महंगे हुए मास्क-सेनिटाइजर के दाम

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के भारत में अभी तक कुल 29 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं और घर चले गए हैं तो 26 का इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement