Advertisement

पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं

22 साल की हैदराबादी बाला सिंधु ने न सिर्फ इतिहास रच डाला, बल्कि हमउम्र जापानी शटलर ओकुहारा से बदला भी ले लिया.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • सियोल,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

भारत की बैडमिंटन स्टार वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने रविवार को फाइनल में वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-11, 21-18 से मात दी. इसके साथ ही 22 साल की हैदराबादी बाला सिंधु ने न सिर्फ इतिहास रच डाला, बल्कि हमउम्र ओकुहारा से बदला भी ले लिया. इसी जापानी शटलर ने अगस्त में पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था.

Advertisement

सिंधु कोरिया ओपन पर कब्जा करने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. 1991 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के 26 साल के इतिहास में इससे पहले किसी भारतीय शटलर को खिताबी सफलता नहीं मिली थी. सिंधु ने साल के 7वें सुपर सीरीज मुकाबले के फाइनल में ओकुहारा को दमदार मुकाबला किया और पहला गेम 22-20 से जीत लिया. दूसरे गेम में ओकुहारा हावी रहीं, सिंधु ने यह गेम 11-21 से गंवाया. लेकिन निर्णायक गेम में सिंधु का संकल्प काम आया और वह जापानी चुनौती ध्वस्त कर चैंपियन बन गईं.

सिंधु ने 2017 में तीसरे खिताब पर कब्जा जमाया. उन्होंने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और इंडिया ओपन सुपर सीरीज का टाइटल हासिल किया था. सिधु ने कोरिया ओपन पर कब्जा करने के साथ ही करियर का तीसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement

कोरिया ओपन : सिंधु के चैंपियन बनने का सफर

- फाइनल: वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नोजोमी ओकुहारा को 22-20, 21-11, 21-18  दी करारी शिकस्त

 -सेमीफाइनल : वर्ल्ड नंबर-7 चीन की ही बिंजिआओ को 21-10, 17-21, 21-16 से हराया

-क्वार्टर फाइनल: वर्ल्ड नंबर-19 जापान की मिन्त्सु मितानी को 21-19, 16-21, 21- 10 से हराया

-प्री- क्वार्टर फाइनल : वर्ल्ड नंबर-16 थाईलैंड की निटचाओन जिंडपॉल को 22-20, 21-17 से हराया

- पहला दौर : वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगान को 21-13, 21-8 से हराया

कब-कब सिंधु ने ओकुहारा को हराया

सिंधु VS ओकुहारा ( 4- 4)

1. सितंबर 2017- कोरिया ओपन सुपर सीरीज- सिंधु जीतीं (22-20, 21-11, 21-18)

2. अगस्त 2017- वर्ल्ड चैंपियनशिप: ओकुहारा जीतीं (21-19, 20-22, 22-20)

3. अप्रैल 2017- सिंगापुर ओपन: सिंधु जीतीं (10-21, 21-15, 22-20)

4. अगस्त 2016- रियो ओलंपिक: सिंधु जीतीं (21-19, 21-10 )

5. फरवरी 2016- एशिया टीम चैंपियनशिप: ओकुहारा जीतीं (18-21, 21-12, 21-12

6. जनवरी 2015- मलेशिया मास्टर्स - ओकुहारा जीतीं (19-21, 21-13,21-8)

7. नवंबर 2014- हांग कांग ओपन- ओकुहारा जीतीं (21-17, 13-21, 21-11)

8. जुलाई 2012- अंडर-19 यूथ चैंपियनशिप- सिंधु जीतीं (18-21, 21-17, 22-20)

सिंधुः 10वां इंटरनेशनल खिताब (इंडिविजुअल)

1. 2011: इंडोनेशिया इंटरनेशनल

2. 2013: मलेशिया मास्टर्स

3. 2013: मकाउ ओपन

4. 2014 : मकाउ ओपन

Advertisement

5. 2015 : मकाउ ओपन

6. 2016 : मलेशिया मास्टर्स

7.2016: चाइना ओपन

8. 2017: सैयद मोदी इंटरनेशनल

9. 2017: इंडिया ओपन

10. 2017: कोरिया ओपन

* 2016 : सिंधु को रियो ओलंपिक के फाइनल में कैरोलिना मारिन (स्पेन) ने 19-21, 21-12, 21-15 से हराया था, जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था.

* 2017: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रचने से चूक गई थीं, तब फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा (वर्ल्ड नंबर-12) ने 21-19, 20-22, 22-20 से मात दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement