Advertisement

रियलिटी चेक: कोटा का अस्पताल ‘स्टाफ गैर हाजिरी’ की बीमारी से बुरी तरह पीड़ित

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल से दिसंबर में 100 बच्चों की मौत हुई. इंडिया टुडे की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने अपनी जांच में अस्पताल को ही स्टाफ की गैर मौजूदगी की घातक बीमारी से ग्रस्त पाया. साथ ही यहां साफ-सफाई का भी भारी अभाव दिखा.

जेके लोन अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट पद से हाल में हटाए गए डॉ. एच एल मीणा जेके लोन अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट पद से हाल में हटाए गए डॉ. एच एल मीणा
मो. हिज्बुल्लाह
  • कोटा,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

  • ‘बाल रोग विभाग के HoD बीते दो साल से ड्यूटी से नदारद’
  • कमीशन के लालच में ठीक नहीं कराए जाते खराब उपकरण
  • नवजात शिशुओं के ICU वार्ड में मंडराते रहते हैं चूहे

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल से दिसंबर में 100 बच्चों की मौत हुई. इंडिया टुडे की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने अपनी जांच में अस्पताल को ही स्टाफ की गैर मौजूदगी की घातक बीमारी से ग्रस्त पाया. साथ ही यहां साफ-सफाई का भी भारी अभाव दिखा.

Advertisement

जेके लोन अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट पद से हाल में हटाए गए डॉ. एच एल मीणा के मुताबिक अस्पताल के मुख्य बाल रोग विशेषज्ञ अक्सर गैर हाजिर रहते हैं. डॉ मीणा ने इंडिया टुडे SIT को बताया कि गैर हाजिरी की वजह से उपकरणों की खरीद और मरम्मत में लंबा विलंब होता है.

बता दें कि कोटा का जेके लोन अस्पताल 200 किलोमीटर के दायरे में अकेला अस्तपाल है जहां नवजात शिशुओं के लिए इंटेसिव केयर यूनिट मौजूद है.

डॉ. मीणा ने कहा, "विभागाध्यक्ष (बाल रोग विभाग) बीते दो साल से काम पर नहीं आए हैं. अगर वो काम पर आ रहे होते तो उपकरण/औजारों को लेकर जो भी खामियां रह रही थीं, उन्हें दूर कर लिया जाता."

डॉ मीणा ने कहा, "विभागाध्यक्ष की गैर मौजूदगी की वजह से ही एक बार ऑक्सीजन पाइपलाइन्स के सार्वजनिक टेंडर को रद्द करना पड़ा. विभागाध्यक्ष को टेंडर्स की फाइलें भेजी गई थीं. उन्होंने उन्हें वापस नहीं भेजा. टेंडर 50 दिन कालातीत हो गया."

Advertisement

जेके लोन अस्पताल के पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने दावा किया कि उन्होंने ये मुद्दा उच्च अधिकारियों के सामने उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. डॉ मीणा ने कहा, "मैंने अपनी शिकायतों में मांग की थी कि विभागाध्यक्ष को तत्काल काम पर आने के लिए कहा जाना चाहिए क्योंकि मरीज बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है."

इंडिया टुडे SIT ने जांच में पाया कि गैर हाजिरी का ये रोग सिर्फ अस्पताल के बाल रोग विभाग से ही नहीं जुड़ा है बल्कि और वरिष्ठ डॉक्टर भी अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते हैं. जेके लोन अस्पताल के टेक्नीशियन अभिषेक ने बताया कि गैर हाजिरी की ये बीमारी मेडिकल स्टाफ में व्यापक तौर पर फैली हुई है.

अभिषेक ने कहा, “मुख्य समस्या डॉक्टरों से जुड़ी है. डॉक्टर हैं ही नहीं. असिस्टेंट प्रोफेसर्स आते नहीं. युवा एमबीबीएस ग्रेजुएट ट्रेंड नहीं हैं. हम उन्हें बताते हैं कि कैसे उपकरण को ऑपरेट करना है. इन युवा एमबीबीएस ग्रेजुएट्स को अधिक जानकारी नहीं है. असिस्टेंट प्रोफेसर्स को मौजूद रहना चाहिए. मान लीजिए कोई मरीज वेंटिलेटर पर है तो उसका समुचित डायग्नोसिस नहीं किया जा सकता क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर्स मौजूद नहीं हैं.”

अभिषेक के मुताबिक डॉक्टरों के ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं करने से मरीजों का इलाज प्रभावित होता है. अभिषेक ने ये भी कहा कि गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए नियमित ब्लड टेस्ट के उपकरण ही अस्पताल में ही नहीं है.

Advertisement

अभिषेक ने कहा, "वेंटिलेटर वाले मरीज को आर्टिरियल ब्लड गैस टेस्ट की जरूरत होती है. ये टेस्ट हर घंटे में होना चाहिए. ये उपकरण निष्क्रिय पड़ा है. ये टेस्ट यहां नहीं होता. स्त्री रोग विभाग में ऐसी एक मशीन है लेकिन बीते एक साल से टेस्टिंग स्ट्रिप्स की आपूर्ति नहीं हुई है.”

अंडरकवर रिपोर्टर ने इस पर पूछा- "इसका मतलब उपकरणों की वक्त से मरम्मत नहीं होती?"

टेक्नीशियन अभिषेक ने जवाब दिया- "उपकरणों की तब तक मरम्मत नहीं होती जब तक कमीशन वसूल नहीं कर ली जाती. अगर किसी मशीन में वार्षिक मेंटेंनेंस वारंटी के तहत भी कोई खराबी आती है तो मरम्मत का आदेश नहीं दिया जाता. जब ये वारंटी खत्म हो जाती है तो किसी स्थानीय कॉन्ट्रेक्टर को मरम्मत के लिए बुलाया जाता और बदले में कमीशन वसूल की जाती है." 

इस बीच बच्चों की मौतों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों की ओर से जांच शुरू की गई है. लेकिन इंडिया टुडे रियलिटी चेक में पाया कि नवजात शिशुओं के आसपास चूहों और कीड़े-मकोड़ों का खतरा मंडराता रहता है.

नवजात शिशु ICU में नर्सिंग के इंचार्ज अब्दुल मतीन ने कबूल किया कि "चूहे अक्सर नवजात शिशुओं के लिए ICU को निशाना बनाते हैं. अंदर चूहे हैं और और बच्चों के वार्ड के आसपास मंडराते रहते हैं. हम कीटनाशक छिड़कते हैं तो वो भाग जाते हैं."

Advertisement

रिपोर्टर ने पूछा- "वार्ड में कितने सफाईकर्मी हैं?"

मतीन- "तीन-चार वार्ड के लिए सिर्फ एक ही सफाईकर्मी है." 

ऐसे में सफाईकर्मियों की कमी ने समस्या को और बढ़ा दिया है.

पूरे अस्पताल की साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार गिरिराज सिंह ने दावा किया कि स्टाफ की बहुत ज्यादा कमी है.  

गिरिराज ने कहा, "हमें 40-50 लोग चाहिए. इससे मैं तीनों शिफ्ट में स्टाफ की संख्या दुगनी कर सकता हूं. अभी दो लोग रात को हैं और दो शाम को. बस इतने ही हैं."

जेके लोन अस्पताल में बीते 30 साल से राकेश शर्मा नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत है. शर्मा ने खुलासा किया कि उसके ऊपर के अधिकारी अस्पताल के स्टोर से बच्चों का दूध भी चुरा कर ले जाते हैं.

शर्मा ने कहा, "बच्चों के वार्ड के लिए निर्धारित दूध से चाय बनाई जाती है. बच्चों को दूध की कमी हो जाती है. ऐसे ही सब मैनेज किया जाता है. किसी को भी पता नहीं चलता. किसी बच्चे को मिलता है, किसी को नहीं मिलता. कितनी मात्रा दी जा रही है, इसे नापने वाला कोई नहीं है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement