Advertisement

ING वैश्य बैंक का कोटक महिंद्रा में होगा विलय

निजी क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक ING वैश्य बैंक का एक अन्य प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा में विलय होगा. यह जानकारी कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर दी. आईएनजी वैश्य बैंक ने अपने बयान में कहा कि 20 नवंबर 2014 को हुई उसके बोर्ड की बैठक में इस विलय को मंजूरी दे दी गई.

कोटक महिंद् बैंक कोटक महिंद् बैंक
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

निजी क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक ING वैश्य बैंक का एक अन्य प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा में विलय होगा. यह जानकारी कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर दी. आईएनजी वैश्य बैंक ने अपने बयान में कहा कि 20 नवंबर 2014 को हुई उसके बोर्ड की बैठक में इस विलय को मंजूरी दे दी गई.

बोर्ड की मंजूरी के मुताबिक यह विलय शेयरों के एक निश्चित अनुपात में अदला-बदली के आधार पर होगा. इसमें कोटक महिंद्रा बैंक के पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 725 शेयरों को आईएनजी वैश्य बैंक के 10 रुपये मूल्य वाले 1000 शेयरों के बराबर रखा गया है. इस अनुपात के मुताबिक विलय के बाद आईएनजी वैश्य के शेयर धारकों को प्रत्येक 1000 शेयरों के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के 725 शेयर दिए जाएंगे.

Advertisement

इस विलय के लिए हालांकि दोनों बैंकों के शेयरधारकों की मंजूरी और भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी लेनी होगी.

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement