Advertisement

जब एक्ट्रेस कृति को लगा कि उन्हें हुआ कोरोना, नहीं मिली टेस्ट किट

दिल्ली में एक बर्थडे पार्टी करके इंटरनेशनल फ्लाइट से लौटीं कृति खरबंदा ने बताया कि उन्हें वहम हो गया था कि उन्हें कोरोना हो गया है.

कृति खरबंदा कृति खरबंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

कोरोना वायरस यानि COVID-19 के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये भी है कि इसे ट्रेस करना थोड़ा मुश्किल है. इसके शुरुआती लक्षण काफी हद तक साधारण फ्लू जैसे ही होते हैं. यही वजह है कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा को भी लगा कि उन्हें कोरोना हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कृति ने बताया कि जब वह दिल्ली से वापस मुंबई लौटीं तो उन्हें ये वहम हो गया था.

Advertisement

कृति ने बताया कि वह बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के भाई की बर्थडे पार्टी में गई थीं. वह एक इंटरनेशनल फ्लाइट से वापस लौटी थीं. शुरू में उन्हें हल्का सर्दी-जुकाम और खांसी हुई तो उन्होंने खुद को एक महीने तक क्वारनटीन में रखा. मुंबई मिरर से बातचीत में कृति ने बताया, "मुझे लगा कि लक्षणों के फेर में पड़ना ठीक नहीं होगा. मैं डर गई कि मैं वायरस के टच में आ गई हूं लेकिन क्योंकि तब भारत में टेस्ट किट उपलब्ध नहीं थे और मुझे बुखार नहीं हो रहा था तो डॉक्टरों ने मुझसे खुद को सबसे दूर रखने को कहा."

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

कृति ने बताया कि शुरू के तीन दिन वह बहुत बुरी तरह डरी हुई थीं लेकिन फिर उन्होंने बेहतर महसूस करना शुरू कर दिया. कृति और पुलकित क्योंकि एक ही बिल्डिंग में रहते हैं तो उन्हें इस सिचुएशन को हैंडल करने में मदद मिली. उन्होंने बताया, "हमने तय किया कि हम एक ही इमारत में रहेंगे. ताकि हमें ट्रैफिक से होकर नहीं गुजरना पड़े. अब मैं शुक्रगुजार हूं कि वो मेरे साथ था. मुझे नहीं समझ आ रहा कि जो कपल्स एक साथ नहीं रह रहे हैं वो इन हालातों में कैसे रह रहे होंगे."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement