Advertisement

नखरे नहीं इस वजह से कृति खरबंदा ने छोड़ी अमिताभ-इमरान की 'चेहरे'

कृति खरबंदा ने इस फिल्म के लिए सिर्फ दो ही दिन की शूटिंग की थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा.

कृति खरबंदा कृति खरबंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि कृति खरबंदा, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे से बाहर हो गई हैं. कृति खरबंदा ने इस फिल्म के लिए सिर्फ दो ही दिन की शूटिंग की थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा. खबर थी कि कृति के नखरों के चलते उन्हें इस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था. लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आ गई है.

Advertisement

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, कृति के फिल्म चेहरे से बाहर होने की वजह नखरे नहीं बल्कि एक इंटिमेट सीन था, जिसमें उन्हें लिपलॉक करना था. खबर है कि इस सीन में कृति को एक एक्टर के साथ इंटिमेट होना था और इमरान हाशमी को उन्हें एक कमरे से देखना था.

कृति को इस सीन से दिक्कत थी या फिर उन्हें नहीं पता था कि ये एक लंबा सीन होगा या फिर कृति को लगा कि ये सीन जरूरी नहीं है. इसके बाद उन्होंने फिल्म के मेकर्स से बातचीत की और काफी बहस के बाद उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला किया.

फिल्म चेहरे के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने ट्वीट कर बताया है कि कृति और फिल्म चेहरे के मेकर्स ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग किए हैं. अब फिल्म चेहरे के मेकर्स नई एक्ट्रेस के साथ दोबारा सभी सीन्स शूट करेंगे.

Advertisement

हालांकि कृति खरबंदा ने फिल्म चेहरे से निकलने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि फिल्म चेहरे को डायरेक्टर रूमी जाफरी बना रहे हैं और ये 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement