Advertisement

कृति को इस फिल्म के लिए मिलेगा दादा साहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड

कृति सैनन को कुछ ही समय में बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है. कृति को फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए दादा साहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

कृति सेनन कृति सेनन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

कृति सैनन को कुछ ही समय में बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है. कृति को फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए दादा साहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले रणवीर सिंह को भी इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है. फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की यादगार भूमिका निभाने के लिए रणवीर को दादा साहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड 2018 के लिए श्रेष्ठ अभिनेता के लिए चुना गया है. दादा साहब फाल्के एक्सिलेंस पुरस्कार समिति ने इसकी घोषणा की है.

Advertisement

'पद्मावत' के लिए रणवीर को मिलेगा दादा साहेब फाल्के एक्सेलेंस अवॉर्ड

इन दोनों कलाकार के अलावा विनोद खन्ना को भी दादा साहेब फाल्के मरणोपरांत के लिए चुना गया है. बता दें कि पिछले साल विनोद खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

पूर्व BJP सांसद विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादासाहब फाल्के, सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान

फिल्म 'बरेली की बर्फी' में कृति ने बिट्टी का रोल प्ले किया था. बिट्टी खुले विचार की युवा लड़की है और छोटे से शहर में रहती है. फिल्म में कृति के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

फिल्म का निर्देशन अश्वनी अय्यर तिवारी ने किया था. फिल्म में कृति के अलावा आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी अन्य भूमिका में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement