Advertisement

इस गाने पर IPL में परफॉर्म करेंगी कृति सेनन, डांस वीडियो Viral

आईपीएल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी में कई स्टार नजर आने वाले हैं. हाल ही में इवेंट की तैयारी करते हुए कृत‍ि सेनन का एक वीड‍ियो सामने आया था.

कृत‍ि सेनन कृत‍ि सेनन
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

आईपीएल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी में कई स्टार नजर आने वाले हैं. हाल ही में इवेंट की तैयारी करते हुए कृत‍ि सेनन का एक वीड‍ियो सामने आया था. इस वीड‍ियो में कृत‍ि अपने हिट नंबर में डांस रिहर्सल करते नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने वीड‍ियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

कृति सेनॉन इवेंट में अपनी हीरोपंती, राब्ता, दिलवाले और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों के गानों पर थिरकती नजर आयेंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन  अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4 और पानीपत में अदाकारी करती दिखेंगी.

Advertisement

फैंस को IPL फिनाले पार्टी देंगे रेस 3 स्टार सलमान-जैकलीन

बता दें आईपीएल क फिनाले 27 मई को होने जा रहा है. इस फिनाले को शानदार बनाने के लिए पहली बार सलमान खान और जैकलीन की जोड़ी फैंस को आईपीएल पार्टी देते नजर आएगी. आईपीएल फिनाले के इवेंट को जनरल एंटरटेनमेंट चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो को स्टारप्लस पर भी दिखाया जाएगा. ये शो आईपीएल फिनाले से दो घंटे पहले टेलीकास्ट होगा, जिसका नाम होगा 'क्र‍िकेट फिनाले पार्टी तो बनती है'.

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक सलमान खान और जैकलीन रेस 3 के पहले गाने हीरिये पर थिरकते नजर आएंगे. इस सेग्मेंट में सलमान पहली बार अपने क्र‍िकेट लव का सीक्रेट भी खोलेंगे. इस शो में सलमान जैकलीन के साथ अन‍िल कपूर भी शामिल होंगे. जॉन अब्राहम की परमाणु भी मई के अंत में र‍िलीज होनी है. ऐसे में आईपीएल के फिनाले पर फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए आएगी. इस शो में कई क्र‍िकेट प्लेयर्स के साथ टीवी सेलेब भी हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement