Advertisement

सेलि‍ब्रिटी क्रिकेट लीग की नई ब्रांड एंबेसडर होंगी कृति सैनन?

एक्ट्रेस कृति सैनन ने हुमा कुरैशी को इस साल होने जा रही सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग(सीसीएल) में रिप्लेस करने की चर्चा है. कृति सैनन इस साल की सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग की ब्रांड एंबेसडर हो सकती हैं.

पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

हाल ही में फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन संग नजर आईं एक्ट्रेस कृति सैनन द्वारा हुमा कुरैशी को इस साल जा रही सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग(सीसीएल) में रिप्लेस करने की चर्चा हो रही है.

अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक, पिछले साल सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग(सीसीएल) की मुंबई टीम की एंबेसडर हुमा कुरैशी थीं, लेकिन इस साल कृति सैनन मुंबई टीम 'मुंबई हीरोज' की नई एंबेसडर होंगी. इससे पहले यह भी चर्चा थी कि‍ 'मुंबई हीरोज' के मालिक सोहेल खान और हुमा कुरैशी के बीच चल रही रोमांस की वजह से ये कदम उठाया गया है, हालांकि सोहेल की पत्नी सीमा खान ने कई जगहों पर इस खबर को बस एक अफवाह ही बताया है, वहीं हुमा ने भी ट्वीट करके कहा -सोहेल मेरे बड़े भाई जैसे हैं.'

Advertisement

वैसे अखबार ने सोहेल के बिजनेस पार्टनर विकास कपूर से बात की तो विकास ने कहा, 'हर साल हम एक नए ब्रांड एंबेसडर का चयन करते हैं. पहली बार सोनाक्षी सिन्हा, फिर कंगना रनोट, चित्रांगदा सिंह, लीजा हेडेन, हुमा कुरैशी हमारी एंबेसडर रह चुकी हैं और इस बार कृति सैनन को इस लीग का चेहरा बनाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement