Advertisement

धमकी भरे फोन कॉल पर KRK का जवाब- वक्त आया तो 10 को साथ लेकर जाऊंगा

कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था कि उन्हें 3 कॉल्स आए और तीनों में कॉलर्स ने उनसे बॉलीवुड के स्टार्स और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में बात करने से मना किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि कॉलर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर वो रुके नहीं तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.

KRK KRK
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

कमाल आर खान उर्फ KRK ने कुछ दिन पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं. खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले KRK ने अब अपने नए ट्वीट में फोन नंबर्स शेयर कर फैन्स को अपनी कहानी बताई है. KRK, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड और नेपोटिज्म को लेकर कुछ ना कुक बोल रहे हैं और सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने बीते समय में डायरेक्टर हंसल मेहता, मिलाप जावेरी, मनोज बाजपेयी संग कई सेलेब्स के बारे में बात की हैं और उन्हें खरी-खरी सुनाई है. अब KRK ट्वीट करते हैं- मुझे इस दो नंबर्स से बहुत सारे धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं. मुझे नहीं पता कि ये नंबर्स किसके हैं. ये भी नहीं पता कि ये किसी के फोन के नंबर हैं या कंप्यूटर के.

KRK ने आगे एक और ट्वीट में लिखा- मैंने आज तक कभी पुलिस में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है क्यूंकि मैं किस से डरता नहीं हूं. और मैं 100% जनता हूं कि अगर ऐसा कभी वक्त आया भी तो मैं कम से कम 10 को साथ लेकर जाऊंगा.

हंसल और बाजपेयी को नहीं भूला हूं- KRK

इसके बाद KRK ने हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी के बारे में भी लिखा. उन्होंने कहा- अगर तुम्हें लगता है कि मैं हंसल और बाजपेयी के बारे में भूल गया हूं तो तुम गलत हो. मेरा रिव्यू #KahaniDoLukkhonKi जल्द रिलीज हो रहा है. और मैं उन दोनों पर तब तक रिव्यू देता रहूंगा जब तक दोनों मुझसे माफी नहीं मांग लेते.

Advertisement

बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था कि उन्हें 3 कॉल्स आए और तीनों में कॉलर्स ने उनसे बॉलीवुड के स्टार्स और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में बात करने से मना किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि कॉलर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर वो रुके नहीं तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा. KRK बोले कि अगर मुझे कल को कुछ भी होता है तो आपको पता है कि किसे जिम्मेदार मानना है.

Breathe Into the Shadows Review: जबरदस्त है अभ‍िषेक का मिस्ट्री ड्रामा, आख‍िर तक बांधकर रखेगी सीरीज

सुशांत के गाने पर सोनू सूद का कमेंट- वो जन्नत से देख रहा है सब

कुछ समय पहले KRK ने हंसल मेहता और मिलाप जावेरी के बारे में वीडियो शेयर और ट्वीट शेयर किए थे. इसके बाद मिलाप जावेरी ने अमिताभ बच्चन संग अन्य लोगों से KRK को अनफॉलो करने के लिए कहा था. इस बात का समर्थन मनोज बाजपेयी ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement