Advertisement

KRK ने Bigg Boss कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक कर चैनल को किया चैलेंज

हर साल 'बिग बॉस' के प्रसारित होने से पहले नया धमाका करने के लिए मशहूर कमाल रशिद खान ने इस बार भी बिग बॉस 9 से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.

केआरके केआरके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

हर साल 'बिग बॉस' के प्रसारित होने से पहले नया धमाका करने के लिए मशहूर कमाल रशिद खान ने इस बार भी बिग बॉस 9 से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.

केआरके ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट के नाम उजागर किए हैं. केआरके ने चैनल को चैलेंज करते हुए इन कंटस्टेंट के यकीनन 'बिग बॉस' का हिस्सा होने की पुष्टि की है. केआरके ने इस वीडियो को ट्वीट कर शेयर किया है.

Advertisement

देखें केआरके के वीडियो में 'बिग बॉस 9' कंटेस्टेंट का खुलासा:

इस वीडियो में केआरके  हर कंटेस्टेंट का परिचय भी अपने अंदाज में देते नजर आ रहे हैं. केआरके ने 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट से संबंध‍ित कई ट्वीट्स किए हैं. एक ट्वीट में केआरके ने युविका चौधरी द्वारा इस शो को साइन करने की पुष्टि की है.

 

ये हैं 'बिग बॉस' के उन 15 कंटेस्टेंट के नाम जिनका खुलासा किया है केआरके ने:

1. एक्स लवर्स और टीवी एक्टर अंकित गेरा और रूपल त्यागी (सपने सुहाने लड़कपन के)

2. टीवी एक्टर दिगनगना सूर्यवंशी.

3. फिल्म एक्ट्रेस मंदना करीमी (क्या कूल हैं हम)

4. वीजे एक्टर कीथ सीक्यूवेरा

5. गुजराती सिंगर अरविंद वेगड़ा

6. फिल्म एक्ट्रेस रिमी सेन (फिल्म हंगामा)

7. रोडीज 12 के विनर प्रिंस नरूला

8. मॉडल रशेल राव

Advertisement

9. सिंगर और एक्टर विकास भल्ला (सीरियल उतरन)

10.फिल्म एक्टर साहिल खान (एक्सक्यूज मी)

11. टीवी एक्ट्रेस माही विज

12. टीवी एक्टर्स और कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

13. टीवी एक्टर अमन वर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement