Advertisement

KRK ने बताया क्यों डूब गया YES Bank, अर्जुन कपूर का उड़ाया मजाक

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगे. ये फिल्म पिछले काफी वक्त से लटकी हुई थी.

कमाल राशिद खान कमाल राशिद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

येस बैंक के कस्टमर्स जहां पूरे वक्त तनाव में हैं वहीं सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान ने लोगों को थोड़ा मुस्कुराने की वजह दे दी है. दरअसल कमाल राशिद खान का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में केआरके ने येस बैंक के घाटे में आने की वजह बताई है. केआरके ने जो कारण बताया है उसे जानकर आप भी खुद को मुस्कुराने से शायद ही रोक पाएं.

Advertisement

कमार राशिद खान ने ट्वीट में लिखा, "अर्जुन कपूर ने आज तक जितनी फिल्मों मे काम किया वो लगभग सारी डूब गई! एक मात्र सुपरहिट फिल्म थी 2 States इस फिल्म में अर्जुन को Yes Bank में काम करते दिखाया गया था. और अब YesBank डूब गई!" कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर लोगों ने जहां केआरके के मजे लिए हैं वहीं उनके इस जोक पर वो हंसने वाले इमोजी बनाने से खुद को नहीं रोक सके.

इसी बीच केआरके का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें केआरके ने अर्जुन के बारे में भविष्यवाणी की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मैंने जब अर्जुन कपूर को उसकी पहली फिल्म में देखा तो मैंने कहा कि वो एक अच्छा विलेन बन सकता है, लेकिन वह एक अच्छा एक्टर कभी नहीं बन सकता. और ये आज सच हो गया है. उसका करियर तकरीबन खत्म हो गया है. अगली तीन फ्लॉप्स के बाद वो प्रोड्यूसर का बेटा प्रोड्यूसर बन कर रह जाएगा."

इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने लगी हैं करीना, शेयर की अपनी पहली स्टोरी

Advertisement

स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल

संदीप और पिंकी फरार पर पब्लिक का रिएक्शन

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगे. ये फिल्म पिछले काफी वक्त से लटकी हुई थी और अब आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर पर फैन्स ने मिले जुले रिएक्शन दिए हैं और हाल ही में रिलीज हुआ इसका गाना 'फरार' रिलीज हुआ है जिसे लोग फ्लॉप सिंह और फ्लॉप एक्टर का कॉम्बिनेशन बता रहे हैं. बता दें कि इस गाने को अनु मलिक ने ही लिखा और गाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement