
लॉकडाउन के बीच कमाल राशिद खान KRK को अच्छे से मालूम है कि चर्चा में कैसे बने रहना है. उन्होंने बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसकी फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा है.
केआरके ने देवोलीना को कहा बेब, लुटाया प्यार
केआरके ने एक ट्वीट कर देवोलीन पर अपना प्यार लुटाया है. उन्होंने लिखा- गुड मॉर्निंग बेब देवोलीना. घर पर आपका दिन अच्छा जाए. सुरक्षित रहे. अपने इस ट्वीट में केआरके ने देवोलीना के लिए ढेरों फूल और दिल वाले इमोजी भेजे हैं. खैर देवोलीना के लिए केआरके के प्यार से सभी वाकिफ है. जिस दौरान देवोलीना बिग बॉस हाउस में थीं तब केआरके ने एक्ट्रेस से शादी करने की इच्छा जताई थी. साथ ही उन्हें अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट कहा था. केआरके ने देवोलीना के लुक्स की भी तारीफ की थी.
बात करें केआरके के ट्वीट की तो ये वायरल हो चुका है. फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि केआरके को देवोलीना से शादी कर लेनी चाहिए. ट्विटर पर #kamleena ट्रेंड हो रहा है. दोनों की जोड़ी को लोग बेस्ट बता रहे हैं. दोनों की फोटो लगाकर कई फनी मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- कमलीना दुनिया की बेस्ट जोड़ी है. आप लोगों को शादी कर लेनी चाहिए. वैसे भी आप दूसरी पत्नी की तलाश में हैं, और देवो की अभी शादी नहीं हुई है. उसके बाद देशद्रोही 2 में आप लोग हीरो-हीरोइन बन जाना. दूसरे एक यूजर ने लिखा- मैं ये सुन सकता हूं कि केआरके आशिक बनाया आपने गा रहे हैं. दूसरी तरफ सिडनाज के फैंस भी फनी कमेंट्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा क्वारनटीन के टाइम पर केआरके ने फैंस को एंटरटेन होने का मौका दे दिया.