Advertisement

केआरके ने ट्विटर पर कहा- कंगना नहीं बचा पाएंगी फिल्म

इस हफ्ते रिलीज होने वाली कंगना रनोट स्टारर फिल्म 'कट्टी बट्टी' को कमाल आर खान (केआरके) ने ट्विटर पर पकाऊ बताया और कहा कि कंगना भी इस फिल्म को नहीं बचा पाएंगी.

फिल्म कट्टी बट्टी:इमरान खान-कंगना रनोट फिल्म कट्टी बट्टी:इमरान खान-कंगना रनोट
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

इस हफ्ते रिलीज होने वाली कंगना रनोट स्टारर फिल्म 'कट्टी बट्टी' को कमाल आर खान (केआरके) ने ट्विटर पर पकाऊ बताया.


केआरके ने ट्वीट में लिखा है कि 'कट्टी बटी' इतनी पकाऊ फिल्म है कि‍ फिल्म में  कैंसर पेशेंट के रोल में नजर आ रहीं कंगना रनोट भी इसे नहीं बचा पाएंगी.

 

निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में इमरान खान और कंगना रनोट लीड रोल में हैं. चर्चा है कि फिल्म में एक लुक में कंगना गंजी भी दिख सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement