Advertisement

क्रिस्टल डिसूजा का टिक टॉक वीडियो वायरल, करण टैकर पर साधा निशाना?

क्रिस्टल डिसूजा ने एक टिक टॉक वीडियो बनाया है. लोगों को ये फनी वीडियो वैसे तो खूब पसंद आ रहा है, लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस वीडियो के जरिए क्रिस्टल करण टैकर पर निशाना तो नहीं साध रहीं?

क्रिस्टल डिसूजा और करण टैकर क्रिस्टल डिसूजा और करण टैकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपनी अदाएं और एक्टिंग से तो हर किसी को इंप्रेस करती ही हैं, उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. ऐसा कहा जाता है कि क्रिस्टल डिसूजा और एक्टर करण टैकर लंबे समय तक रिलेशन में रहे हैं. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. अब वो अलग क्यों हुए इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन क्रिस्टल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

क्रिस्टल का वीडियो के जरिए करण पर निशाना?

क्रिस्टल डिसूजा ने एक टिक टॉक वीडियो बनाया है. वीडियो में क्रिस्टल कह रही हैं- मेरा एक्स तो मुझे बोलता था, मैं तेरे बिना नहीं जी सकता, वो तो अभी भी जीता घूम रहा है. क्रिस्टल का ये टिक टॉक वीडियो इस समय वायरल हो गया है. लोगों को ये फनी वीडियो वैसे तो खूब पसंद आ रहा है, लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस वीडियो के जरिए क्रिस्टल करण टैकर पर निशाना तो नहीं साध रहीं?

@krystledsouza

Ex files 🤣

♬ original sound - Tauras.girl

ब्रेकअप को लेकर करण का रिएक्शन

अब इस वीडियो के जरिए क्रिस्टल क्या कहना चाहती हैं ये बताना मुश्किल है, लेकिन कुछ समय पहले करण टैकर ने जरूर अपने रिलेशन को लेकर बड़ी बात बोली थी. करण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और क्रिस्टल निजी कारणों के चलते अलग नहीं हुए थे. उन्होंने इससे ज्यादा कुछ और बताने से इंकार कर दिया था.

Advertisement

फैंस को फिर याद आई सिद्धार्थ-रश्मि की केमिस्ट्री, वायरल हो रही ये फोटो

जब ऑनस्क्रीन समधन संग आलोक नाथ ने गाया हार्डी संधू का ये गाना, Video वायरल

बता दें कि करण और क्रस्टिल सीरियल एक हजारों में साथ दिखे थे. शो में दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इस सीरियल के बाद ही दोनों की रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए थे. वैसे इस समय करण तो पर्दे से दूर हैं, लेकिन लॉकडाउन के बीच क्रिस्टल का शो बेलन वाली बहू को फिर कलर्स चैनल पर दिखाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement