Advertisement

'कुछ कुछ होता है' का रीमेक बना तो क्या होगी स्टार कास्ट? करण जौहर ने बताया

कुछ फिल्में न सिर्फ इतिहास बना देती हैं बल्कि वे आने वाले सिनेमा को भी सोचने का एक बिलकुल अलग नजरिया दे जाती हैं. 1998 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता है भी कुछ ऐसी ही थी.

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

कुछ फिल्में न सिर्फ इतिहास बना देती हैं बल्कि वे आने वाले सिनेमा को भी सोचने का एक बिलकुल अलग नजरिया दे जाती हैं. 1998 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है भी कुछ ऐसी ही थी. फिल्म में शाहरुख खान ने राहुल का किरदार निभाया था, रानी मुखर्जी टीना के किरदार में थीं और काजोल ने अंजली का रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों और उनके लव ट्राएंगल के बारे में थी.

Advertisement

इस फिल्म के रीमेक को लेकर पिछले काफी वक्त से बातें चल रही हैं, हालांकि अब तक इस फिल्म का रीमेक नहीं बनाया गया है. करण जौहर ने मेलबर्न में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बताया कि यदि उन्होंने कभी इस फिल्म का रीमेक बनाया तो उसकी स्टार कास्ट क्या होगी. करण ने कहा कि यदि रीमेक बना तो शायद वह रणवीर सिंह को राहुल का किरदार देंगे, आलिया भट्ट को अंजली का और जाह्नवी कपूर को टीना का रोल देंगे.

करण ने ये भी बताया कि उन्होंने ये नाम ही क्यों सोचे. उन्होंने कहा, "मेरी विशलिस्ट में रणवीर सिंह राहुल का रोल करेंगे. उन्होंने शाहरुख खान जितनी इंटेंसिटी पैदा की है. आलिया भट्ट अंजली होंगी क्योंकि उनके भीतर वो स्पंक है. और जाह्नवी कपूर टीना का रोल करेंगी क्योंकि उस किरदार के लिए उनमें बिलकुल सटीक संतुलन और नटखटपन है. करण ने बताया कि टीना के किरदार के लिए कास्टिंग उनके लिए सबसे मुश्किल रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि तब्बू, उर्मिला मातोंडकर और ऐश्वर्या राय बच्चन के नामों पर उनका ध्यान बार-बार जा रहा था.''

Advertisement

बता दें कि करण जौहर ने पिछले महीने ही विजय देवराकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड के रीमेक राइट्स खरीदे हैं. करण जौहर इन दिनों रीमेक फिल्मों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. वह मराठी भाषा की दमदार हिट फिल्म सैराट का भी रीमेक बना चुके हैं. सैराट की रीमेक धड़क में उन्होंने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को साइन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement