Advertisement

अमिताभ के शो के कारण बंद होगा ये टीवी सीरियल, 5000 दर्शक विरोध में

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के दर्शकों ने इस शो को बंद किए जाने का ट्विटर पर विरोध किया है. इस शो का लास्ट एपिसोड 25 अगस्त को ऑनएयर होगा.

Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को शेड्यूल करने के लिए पॉपुलर टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को ऑफएयर किया गया है. इसका लास्ट एपिसोड 25 अगस्त को आएगा. पहले टीवी शो 'बेहद' को ऑफएयर किया जा रहा था, लेकिन बाद में 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को बंद करने का फैसला लिया गया. जबकि बेहद को आगे बढ़ाया गया है.

Advertisement

फल बेचने वाले की बेटी है ये चाइल्ड एक्टर, इस शो से बदल गई दुनिया

अब 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के दर्शक इसे बंद करने का विरोध कर रहे हैं. आशी कुमार नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक पिटीशन क्रिएट की है. इस पर दो दिन में पांच हजार लोगों ने इस साइन किए हैं. ये शो को बंद किए जाने के विरोध में हैं. उनका कहना है कि इसके एपिसोड्स आगे बढ़ाए जाएं.

चीन पर भी चला नागिन का जादू, हिट हो रही हैं मौनी

 इस मामले में शो के प्रोड्यूसर यश पटनायक ने कहा है, 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' का फैन बेस ऑनलाइन ज्यादा है. लेकिन हम चाहते हैं कि इसे दर्शक ऑनलाइन नहीं, बल्क‍ि टीवी पर देखें. दर्शकों ने इसे 18 महीनों तक एंजॉय किया है, लेकिन अब इस शो की टीआरपी नीचे आ रही है. 0.4 रेटिंग की हम उम्मीद नहीं कर सकते. गिरती रेटिंग को देखते हुए ही चैनल ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. कम रेटिंग का मतलब है कम एड और रेवेन्यू.

Advertisement

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष बाली का कहना है कि 'बेहद' की टीआरपी हमारे शो से ज्यादा है. उसकी रेटिंग 0.6 है. ऐसे में शो को जारी रखना कठिन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement