Advertisement

इंटरनेशनल कोर्ट ने रोकी जाधव की फांसी, बौखलाए PAK ने कहा- नहीं मानेंगे फैसला

पाकिस्तान का कहना है कि दुनिया की किसी भी अदालत के पास ये न्याय अधिकार नहीं है कि वह एक संप्रभु राष्ट्र की अदालत द्वारा दिए गए फैसले को पलट दे.

नवाज शरीफ नवाज शरीफ
नंदलाल शर्मा
  • इस्लामाबाद,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

कूलभूषण जाधव की फांसी पर हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट की ओर से रोक लगाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत को विश्व के सामने बेनकाब करेंगे. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को जिम्मेदारी भरा जवाब नहीं दिया.

दूसरी ओर पाकिस्तान डिफेंस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है कि दुनिया की किसी भी अदालत के पास ये न्याय अधिकार नहीं है कि वह एक संप्रभु राष्ट्र की अदालत द्वारा दिए गए फैसले को पलट दे. पाकिस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा.

Advertisement

 

इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला नहीं मानेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच कांसुलर एक्सेस को लेकर समझौता है. पाकिस्तान ने भारत में मौजूद जाधव के सहायकों तक पहुंच की मांग की थी, जिस पर भारत ने अपनी सहमति नहीं दी.

पाकिस्तान का कहना है कि राष्ट्र हित के मामले में वह इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला नहीं मानेगा. पड़ोसी देश का कहना है कि मार्च में इस संबंध में इंटरनेशनल कोर्ट में एक घोषणा पत्र सौंपा जा चुका है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस पहले भी इस तरह के कम से कम तीन फैसले दे चुका है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement