Advertisement

विदाई भाषण के दौरान भावुक हो गए कुमार संगकारा

कोलंबो में दूसरे टेस्ट की समाप्ति के साथ ही क्रिकेट के दिग्गज कुमार संगकारा के करियर का भी अंत हो गया. मैच के बाद अपने विदाई भाषण में सभी को धन्यवाद देते हुए संगकारा भावुक हो गए.

कुमार संगकारा कुमार संगकारा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

कोलंबो में दूसरे टेस्ट की समाप्ति के साथ ही क्रिकेट के दिग्गज कुमार संगकारा के करियर का भी अंत हो गया. मैच के बाद अपने विदाई भाषण में सभी को धन्यवाद देते हुए संगकारा भावुक हो गए.

मैच के बाद संगकारा को खास तौर पर सम्मानित करने के लिए खास व्यवस्था की गई. इस दौरान भारत और श्रीलंका के क्रिकेट दिग्गज अर्जुन राणातुंगा और सुनील गावस्कर मौजूद थे. उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए गए. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने भारतीय क्रिकेटरों से बातें करते दिखे. संगकारा को सभी श्रीलंकाई क्रिकेटरों की हस्ताक्षरित टेस्ट जर्सी भेंट की गई. भारतीय टीम ने भी उन्हें सभी मौजूदा सदस्यों की हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की. यह जर्सी नंबर 269 है, यानी यह टीम के कप्तान विराट कोहली की.

Advertisement


इसके साथ ही कुमार संगकारा को श्रीलंका के नए राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त के पद की पेशकश की.

सुनील गावस्कर ने कुमार संगकारा के स्वागत में कहा, ‘मेरी मातृभाषा में कुमार का मतलब किशोर बच्चा होता है. जब आप बड़े होते हैं तो आपके नाम के आगे श्री लगाया जाता है. लेकिन सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में आप सदैव कुमार ही रहेंगे.’

इसके बाद कुमार संगकारा को बोलने के लिए बुलाया गया.


कुमार संगकारा ने इस मौके पर बोलना शुरू किया, ‘मुझे कई लोगों को धन्यवाद बोलना है. सबसे पहले मैं उन सभी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं जो यहां आए. इसके बाद मेरे साथियों. ट्रिनिटि कॉलेज, यह बेहद शानदार स्कूल है. मेरी नींव वहीं की रखी हुई है, वहां मुझे बहुत कुछ मिला. मेरे सभी कोच, सुनील फर्नांडो यहां मौजूद हैं. प्रतिद्वंद्वी स्कूल से होने के बावजूद उन्होंने मुझे कोचिंग दी. बर्टि विजयसिंघे को धन्यवाद, वो अब 90 साल के हो गए हैं. वो मेरे लिए बड़ी प्रेरणा हैं. मेरे सभी पूर्व कप्तानों को, मेरी टीम के सभी साथियों से, सपोर्ट स्टाफ, आपकी प्रेरणा, आपने जो कठिन परिश्रम किया है, मैं इसे सर्वाधिक अहमियत देता हूं. ड्रेसिंग रूम में बिताए उन सभी लम्हों को, मैं बहुत अधिक महसूस करूंगा.

Advertisement

चार्ली और सुथामी ऑस्टिन, मेरा प्रबंधन करना आसान नहीं था. लेकिन आप मेरे लिए एक मैनेजर से कहीं अधिक हैं. इससे भी अधिक मुझे अपने बच्चों का गॉडफादर बनाने के लिए धन्यवाद.

मुझसे कई लोगों ने पूछा कि तुम्हे किस चीज ने सबसे अधिक प्रेरित किया. (ऊपर की ओर देखते और कुछ देर खामोश रहते हुए...) मुझे अपने माता-पिता से परे कुछ नहीं दिखता. आपको शर्मिंदा करने के लिए माफी चाहूंगा लेकिन आपही मेरी प्रेरणा रहे हैं. और मेरे भाई बहन. अम्मा और अप्पाची आपका धन्यवाद. मैं घर पर सुरक्षित महसूस करता हूं. वो कहते हैं कि आप अपना परिवार नहीं चुन सकते लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि आपके घर में और आपके भाई के रूप में पैदा लिया. भावुक होने के लिए माफी चाहूंगा लेकिन यह उन कुछ खास पलों में से है जब मेरे माता पिता और भाई बहन सभी यहां मौजूद हैं.


लोगों ने मुझसे मेरी खास उपलब्धियों के बारे में पूछा. मेरे शतक, वर्ल्ड कप में जीत, लेकिन मैं ऊपर बॉक्स की ओर देखता रहा, मेरे सभी मित्र जो पिछले 30 सालों से मेरे साथ हैं वो मुझे खेलते देखने के लिए सोमवार को यहां आए हैं. उस परिवार में वापस जाने लायक बनने के लिए जो मेरी हार और जीत सभी परिस्थितियों में मुझसे प्यार करेगी. ये मेरी सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं.

Advertisement

अंत में विराट और भारतीय टीम के लिए. आप जो स्तरीय क्रिकेट लेकर आए और आपके उदार शब्दों के लिए खास धन्यवाद. आप हमारे सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. हमने आपको हराने के लिए योजना बनाई. कभी हम जीते, कभी हराने में नाकाम, लेकिन वहां होने के लिए धन्यवाद.

अंत में एंजी और मेरी टीम के लिए. एंजी, तुम्हारे पास एक शानदार टीम और एक अद्भुत भविष्य है. बस निडर हो. जीत की कोशिश में हार से नहीं डरो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement