Advertisement

नेहा कक्कड़ को मिला शगुन, कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से दी चुनरी!

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण शो इंडियन आइडल को मसाला देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

इंडियन आइडल 11 के सेट पर इन दिनों काफी मस्ती-मजाक चल रहा है. शो में जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण के रिश्ते को लेकर काफी मस्ती हो रही है. शो में दोनों की वेडिंग अरेंजमेंट तेजी चल रही है. पिछले दिनों शो के सेट पर दोनों की सगाई दिखाई गई थी. दोनों के पेरेंट्स भी शो में आए. अब सिंगर कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से नेहा कक्कड़ को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है.

Advertisement

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये

दरअसल, शो में कुमार सानू ने एंट्री की थी. वो शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आए. शो में वो नेहा के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेकर आए. वो आदित्य नारायण की तरफ से नेहा को स्पेशल चुनरी देंगे. इसके बाद वो हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की सॉन्ग भी गाएंगे. सभी कंटेस्टेंट उन्हें स्टेज पर ज्वॉइन करेंगे.

कब होगी नेहा और आदित्य की शादी?

नेहा और आदित्य की मैरिज (शो के सेट पर) 14 फरवरी को होने की उम्मीदें हैं. बता दें कि कुमार ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं. शो में कुमार को स्पेशल ट्रिब्यूट दी गई. 

इंडियन आयडल 11: शादी से पहले ही आदित्य की मां को सासू मां कहने लगीं नेहा, ऐसी है चर्चा

Advertisement

गौरतलब है कि आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ का रिलेशनशिप शो की यूएसपी बन चुका है. आदित्य शो पर कई बार नेहा से अपने प्यार का इजहार करते रहे हैं. कभी वो नेहा के लिए रोमांटिक गाना गाते हैं तो कभी उन्हें बांहों में उठाकर रोमांटिक गाने पर डांस करते हैं. दोनों के परिवारवाले भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं. हालांकि, शो के सेट पर जो भी हो रहा है वो सिर्फ एंटरटेन करने के लिए है. नेहा और आदित्य दोनों मजाक कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement