Advertisement

सोशल मीडिया पर AAP से क्यों परहेज कर रहे हैं कुमार विश्वास?

सियासी पंडित कुमार विश्वास के सोशल मीडिया खातों की ओर ध्यान दिला रहे हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन दुर्लभ होता जा रहा है.

AAP से क्यों किनारा कर रहे हैं कुमार विश्वास? AAP से क्यों किनारा कर रहे हैं कुमार विश्वास?
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

क्या आम आदमी पार्टी अपने सीनियर नेता का विश्वास वाकई खो चुकी है? हम बात कुमार विश्वास की कर रहे हैं जिनके तेवर इन दिनों केजरीवाल एंड कंपनी का हौसला बढ़ाने वाले नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर हम 'आप'के हैं कौन!
शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाने वाला उनका वीडियो वायरल हो गया. सियासी पंडित इसके बाद कुमार विश्वास के सोशल मीडिया खातों की ओर ध्यान दिला रहे हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन दुर्लभ होता जा रहा है. उनके ट्विटर अकाउंट पर 15 मार्च के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थन में कुछ भी पोस्ट नहीं हुआ है. ये आलम उस वक्त है जब दिल्ली में एमसीडी चुनाव सिर पर हैं और बीजेपी के साथ कांग्रेस भी केजरीवाल को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही है.

Advertisement

केजरीवाल पर लगातार निशाना
वहीं, पंजाब चुनाव के बाद कुमार विश्वास ने लगातार अपने ही नेताओं पर उंगली उठाई है. उनके ट्विटर अकाउंट पर इस अरसे में अमरिंदर सिंह को सीएम बनने की बधाई से लेकर योगी आदित्यनाथ तक की तारीफ है,लेकिन अपनी पार्टी के लिए अगर कुछ है तो नसीहतों का अंबार. सवाल ये है कि क्या आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में कुमार विश्वास के इस रवैये की कीमत चुकानी होगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement