Advertisement

कुमार विश्वास ने अफवाहों को बताया 'नीचतापूर्ण' कहा- न साहब से डरेंगे न उनकी पार्टी से

महिला कार्यकर्ता की शि‍कायत और दिल्ली महिला आयोग के समन के बाद कुमार विश्वास ने पहली बार अपनी ओर से सफाई दी है. विश्वास ने कहा कि उनके बारे में गलत बातें फैलाई जा रही हैं और यह नीचतापूर्ण हरकत है. विश्वास के बचाव में आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खबरों को बेबुनियाद बताया है.

अफवाह पर प्रतिक्रिया देते AAP नेता कुमार विश्वास अफवाह पर प्रतिक्रिया देते AAP नेता कुमार विश्वास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

महिला कार्यकर्ता की शि‍कायत और दिल्ली महिला आयोग के समन के बाद कुमार विश्वास ने पहली बार अपनी ओर से सफाई दी है. विश्वास ने कहा कि उनके बारे में गलत बातें फैलाई जा रही हैं और यह नीचतापूर्ण हरकत है. विश्वास के बचाव में आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खबरों को बेबुनियाद बताया है.

कुमार विश्वास ने कहा कि उनके खि‍लाफ अपयश फैलाने की कोशि‍श हो रही है, लेकिन ऐसे लोग कभी कामयाब नहीं होंगे. विश्वास ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कोई भी बात कहने से पहले न्यूनतम नैतिक अनुशासन होना चाहिए. यह एक नीचतापूर्ण हरकत है. लेकिन मैं न तो साहब से डरता हूं और न ही साहब की पार्टी से.'

Advertisement

कुमार विश्वास ने कहा कि बीजेपी के लिए यह दिल्ली में तीन की टीस है. लेकिन अभी आगे पंजाब में उसे और रोना होगा. इस बाबत विश्वास ने एक ट्वीट भी किया.

AAP की कॉन्फ्रेंस में मीडिया पर निशाना
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कुमार विश्वास का बचाव करते हुए कहा, 'मीडिया का एक धड़ा प्रमाणहीन और त‍थ्यहीन खबरें चला रहा है. यह दुखी करने वाला है. महिला ने अफवाह फैलाने की शिकायत की है. इसमें अवैध संबंधों जैसी कोई बात नहीं है. मीडिया में चल रही खबरें बेबुनियाद हैं.'

संजय सिंह ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार को बख्श दें. सिंह ने कहा, 'मीडिया का एक हिस्सा पार्टी के खि‍लाफ कैंपेन चला रहा है. सुबह से तथ्यहीन खबरें चल रही हैं. इसमें परिवार के सदस्यों को भी शामिल कर लिया गया है.'

Advertisement

मीडिया के सामने सफाई देते हुए सिंह ने कहा कि 31 मार्च 2015 को महिला ने दिल्ली पुलिस से चार लोगों के खि‍लाफ सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर साझा करने संबंधी शि‍कायत दर्ज करवाई थी. शि‍कायत में महिला ने कहा था कि उसे बदनाम किया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि अगर हम गलत हैं तो हमारे बारे में लिखिए, हमारे परिवार को बख्श दीजिए.

बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट की फोटो
'आप' नेता संजय सिंह ने पूरे मामले में बीजेपी के एक प्रवक्ता को दोषी बताया है. सिंह ने कहा कि बीजेपी के ही एक प्रवक्ता ने महिला की फोटो ट्वीट की थी और उनके पास इस बात के पक्के सबूत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement